जहानाबाद (सदर) : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन व्यक्ति घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना के मामले में पाली थाना क्षेत्र के टिमलपुर के अरबिंद कुमार, शकुराबाद थाना क्षेत्र के शकुराबाद के रंजीत कुमार तथा अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के भगवतीपुर निवासी विकेश कुमार घायल हो गये. रतनी. कुर्था- शकुराबाद पथ पर शकुराबाद क्षेत्र के पंडौल मोड़ के समीप हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया. उसका इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया.