31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी दुर्घटना टली. गया-पटना रेलखंड की बारा रेलवे गुमटी पर हुआ हादसा

इएमयू ने ट्रक में मारी टक्कर, इंजन बेपटरी ट्रक के ड्राइवर व खलासी ने कूद कर बचायी जान, चार घंटे बाद गया-पटना रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन हुआ सामान्य चाकंद तथा गया रेलवे स्टेशनों के बीच गेट नंबर 58 के समीप गिट्टी लदे एक ट्रक से 63242 डाउन सवारी गाड़ी का इंजन टकरा गया. इस […]

इएमयू ने ट्रक में मारी टक्कर, इंजन बेपटरी

ट्रक के ड्राइवर व खलासी ने कूद कर बचायी जान, चार घंटे बाद गया-पटना रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन हुआ सामान्य
चाकंद तथा गया रेलवे स्टेशनों के बीच गेट नंबर 58 के समीप गिट्टी लदे एक ट्रक से 63242 डाउन सवारी गाड़ी का इंजन टकरा गया. इस घटना में जहां ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं सवारी गाड़ी का इंजन बेपटरी हो गया. घटना के बाद पीजी रेलखंड पर यातायात बाधित हो गया. हालांकि इस घटना में किसी हताहत होने की जानकारी नहीं है.
जहानाबाद : गया-पटना रेलखंड की बारा रेलवे गुमटी पर शनिवार की सुबह 05:30 बजे गया से पटना जा रही पीजी इएमयू ट्रेन ने एक ट्रक में टक्कर मार दी. इससे ट्रक तो क्षतिग्रस्त हुआ ही, ट्रेन के इंजन के पहिये भी बेपटरी हो गये. हालांकि, हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. टक्कर की आशंका को भांपते हुए ट्रक ड्राइवर व खलासी पहले ही कूद कर फरार हो गये थे. हादसे के बाद रेलखंड के अप लाइन पर ट्रेन व एनएच-83 पर आवागमन बंद हो गया.
सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी.घटना की सूचना के बाद चाकंद ओपी अध्यक्ष संतोष कुमार व बेलागंज प्रभारी थानाध्यक्ष डाॅ रामविलास यादव मौके पर पहुंचे. अर्थमूवर की मदद से पहले ट्रक को पटरी से हटाया गया. इसके बाद रेलवे के इंजीनियरों ने इंजन के पहिये को पटरी पर चढ़ाया. सुबह 09:35 बजे तक स्थिति सामान्य हो सकी. रेल अधिकारियों ने ट्रेन ड्राइवर शिवकुमार की प्रशंसा की कि उन्होंने सही वक्त पर ब्रेक लगा कर उन्होंने ट्रेन को कंट्रोल कर लिया.
यात्री रहे परेशान, सड़क मार्ग से करनी पड़ी यात्रा : शनिवार की अहले सुबह हुई घटना के उपरांत करीब चार घंटे तक इस रेलखंड पर यातायात बाधित रहा. ट्रेन पटरी से उतर जाने के कारण अप तथा डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन रोक दिया गया. इसके कारण ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गयी.
ट्रेन का परिचालन बाधित रहने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अपने गंतव्य तक जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्री घंटों इधर-उधर भटकते रहे तथा घटना के बारे में जानकारी लेते रहे. यात्रियों द्वारा बार-बार पूछताछ काउंटर तथा स्टेशन मास्टर से परिचालन के संबंध में जानकारी ली जा रही थी. ट्रेन का परिचालन बंद रहने से पटना-गया जाने वाल यात्रियों को सड़क मार्ग से अपनी यात्रा करना पड़ा, वहीं कई यात्री वापस अपने घर लौट गये.
इन ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा असर:पटना-गया रेलखंड पर ट्रेन बेपटरी होने के कारण परिचालन पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. इस बीच गया से पटना की ओर जानेवाली पलामू एक्सप्रेस, 63244 डाउन तथा इंटरसिटी एक्सप्रेस, गया स्टेशन पर खड़ी रहीं. वहीं पटना से गया की ओर जानेवाली जनशताब्दी एक्सप्रेस मखदुमपुर स्टेशन पर, जबकि 63243 अप सवारी गाड़ी जहानाबाद स्टेशन पर खड़ी रहीं. ट्रेनों का परिचालन बाधित रहने से यात्री हलकान परेशान रहे.
रेलवे परिसर को कराया गया साफ:टना-गया रेलखंड पर शनिवार की अहले सुबह हुई घटना के उपरांत दानापुर रेल मंडल के डीआरएम के घटनास्थल पर जाने की सूचना जैसे ही आरपीएफ को मिली, आरपीएफ के जवानों द्वारा रेलवे परिसर में लगायी गयी गुमटी तथा चाय-पान की दुकानों को हटवाया गया. रेलवे परिसर में दर्जनों की संख्या में गुमटी तथा चाय-नाश्ते की दुकानें सजती हैं. ये दुकानें आरपीएफ के सहयोग से सजती हैं. इन दुकानों के लगने से यात्रियों को काफी परेशानी होती है, फिर भी यात्री इसकी शिकायत नहीं कर पाते हैं. शनिवार को डीआरएम के आने की खबर लगते ही आनन-फानन में इन दुकानों को हटवाया गया तथा रेलवे परिसर को साफ कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें