31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एससी एसटी के आठ मामलों में भुगतान की मिली स्वीकृति

जहानाबाद नगर : अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन-जाति अत्याचार अधिनियम से संबंधित मामलों में अनुदान की स्वीकृति के लिए जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहुत बैठक में एससीएसटी अत्याचार अधिनियम से संबंधित 19 मामलों पर विचार किया गया . विचार के उपरांत अनुसुचित जाति अत्याचार […]

जहानाबाद नगर : अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन-जाति अत्याचार अधिनियम से संबंधित मामलों में अनुदान की स्वीकृति के लिए जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहुत बैठक में एससीएसटी अत्याचार अधिनियम से संबंधित 19 मामलों पर विचार किया गया . विचार के उपरांत अनुसुचित जाति अत्याचार अनुदान मामलों में आठ मामलों में भुगतान की स्वीकृति दी गयी .

जबकि शेष अन्य मामलों में विभाग से स्पष्ट मार्गदर्शन मांगने का निर्णय लिया गया . विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त होने के बाद ही इन मामलों पर विचार किया जायेगा . जिले के विभिन्न थानों में एससी-एसटी से संबंधित 27 मामले दर्ज हैं . जिसमें आठ मामलों में न्यायालय में आपसी सहमति हो गयी है .

एससी-एसटी अत्याचार अनुदान के तहत 90 हजार रुपये की राशि पीड़ित को दिया जाता है . बैठक में घोसी थाना कांड संख्या 43/12 बंटी चौधरी से संबंधित मामला जो कि पिछले कई महिनों से लंबित पड़ा था इस मामले में विचार-विर्मश के उपरांत भुगतान की स्वीकृति बनी .

इस मामले में पीड़ित द्वारा अधिक राशि की भुगतान की मांग की जा रही थी . बैठक में एससी-एसटी से संबधित मामलों के निष्पादन के लिए अनुमंडलस्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया . बैठक में मखदुमपुर के विधायक सुबेदार दास , अवर पुलिस अधीक्षक , अपर समाहर्ता , अनुमंडल पदाधिकारी , जिला कल्याण पदाधिकारी समेत अनुश्रवण समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें