भीषण गरमी में की पैदल यात्रा
Advertisement
जताया विरोध. टेंपो जब्ती के खिलाफ परिचालन रहा बंद
भीषण गरमी में की पैदल यात्रा नगरसेवा के टेंपो बंद रहने से यात्रियों को हुई परेशानी जहानाबाद (नगर) : चोरी भी और सीनाजोरी भी की कहावत को चरितार्थ करते हुए शनिवार को ऑटोचालक हड़ताल पर रहे. उन्होंने पूरे दिन ऑटो का परिचालन बंद रखा. शुक्रवार को एसडीओ द्वारा रसोई गैस से परिचालित ऑटो को जब्त […]
नगरसेवा के टेंपो बंद रहने से यात्रियों को हुई परेशानी
जहानाबाद (नगर) : चोरी भी और सीनाजोरी भी की कहावत को चरितार्थ करते हुए शनिवार को ऑटोचालक हड़ताल पर रहे. उन्होंने पूरे दिन ऑटो का परिचालन बंद रखा. शुक्रवार को एसडीओ द्वारा रसोई गैस से परिचालित ऑटो को जब्त किये जाने के खिलाफ चालक हड़ताल पर रहे. शनिवार की सुबह कुछ ऑटोचालक सड़क पर उतर गये तथा उन्होंने ऑटो का परिचालन बंद करा दिया. उनका कहना था कि प्रशासन चालकों के साथ ज्यादती कर रहा है.
चालकों के लिए न तो स्टैंड की व्यवस्था की गयी है और न ही स्टॉप की व्यवस्था है. प्रशासन द्वारा तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. हालांकि बंद के दौरान पेट्रोल से परिचालित चालकों द्वारा ऑटो का परिचालन किये जाने का प्रयास किया गया, लेकिन अन्य चालकों द्वारा बंद करा दिया गया. शहर की लाइफ-लाइन कही जानेवाली नगरसेवा के बंद रहने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
उन्हें शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए इस भीषण गरमी में पैदल यात्रा करने को मजबूर होना पड़ा. सबसे अधिक परेशानी बाहर से आनेवाले मुसाफिरों तथा शहर से बाहर जानेवाले को उठानी पड़ी. उन्हें घर से स्टेशन तथा स्टेशन से घर जाने के लिए पैदल यात्रा करनी पड़ाी या फिर रिक्शे का सहारा लेना पड़ा. शहर में टेंपो का परिचालन काफी अधिक संख्या में होने से रिक्शा का परिचालन लगभग नगण्य हो गया है. ऐसे में टेंपो का परिचालन बंद रहने से यात्रियों की परेशानी बढ़ी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement