कड़ौना के सलेमपुर गांव से हुई गिरफ्तारी
Advertisement
सफलता : राष्ट्रीय जांच एजेंसी से निर्गत निकला था वारंट उग्रवादी मणि यादव गिरफ्तार
कड़ौना के सलेमपुर गांव से हुई गिरफ्तारी औरंगाबाद में असलहे बरामद होने के मामले में रही है संलिप्तता एसपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टि, कहा-उग्रवादियों व आतंकवादियों से भी रहा है संबंध एनआइए ने निर्गत किया था वारंट औरंगाबाद में बड़े पैमाने पर हथियार बरामद होने के मामले की जांच का जिम्मा एनआइए (राष्ट्रीय जांच […]
औरंगाबाद में असलहे बरामद होने के मामले में रही है संलिप्तता
एसपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टि, कहा-उग्रवादियों व आतंकवादियों से भी रहा है संबंध
एनआइए ने निर्गत किया था वारंट
औरंगाबाद में बड़े पैमाने पर हथियार बरामद होने के मामले की जांच का जिम्मा एनआइए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को सौंपा गया था. जांच के दौरान पाया गया था कि जहानाबाद के सलेमपुर निवासी मणिभूषण यादव की उसमें संलिप्तता है. कुख्यात अपराधियों, नक्सलियों और आतंकवादियों से भी उसकी सांठगांठ है. उसकी गिरफ्तारी के लिए एनआइए की टीम ने अपने स्तर से छापेमारी की थी, लेकिन वह पकड़ से बाहर था. एनआइए के द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट निर्गत किया गया था.
इसी बीच सोमवार को एसपी आदित्य कुमार को गुप्त सूचना मिली कि वह सलेमपुर स्थित अपने घर आया हुआ है. उन्होंने जिले के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक टीम बनायी और छापेमारी करने का निर्देश दिया. छापेमारी के दौरान सलेमपुर गांव से पुलिस ने उसे धर दबोचा. उससे पूछताछ की जा रही है. उग्रवादियों और आतंकवादियों के बारे में उससे महत्वपूर्ण सुराग हासिल होने की संभावना है.
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत सलेमपुर गांव में सोमवार को छापेमारी कर पुलिस ने उग्रवादी मणिभूषण यादव उर्फ मणि यादव उर्फ अर्जुण यादव को गिरफ्तार किया. उसके विरुद्ध राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के द्वारा वारंट निर्गत था और स्थानीय न्यायालय से भी लाल वारंट निर्गत किया गया था. गिरफ्तारी के भय से वह फरार चल रहा था.
एसपी आदित्य कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार मणिभूषण यादव का नक्सलियों के अलावा आतंकवादियों से संपर्क रहा है. वह औरंगाबाद में बड़े पैमाने पर रॉकेट लॉचर व अन्य कई तरह के असलहे (हथियार) जब्त किये जाने के मामले का आरोपित है. इससे संबंधित औरंगाबाद थाना कांड संख्या 115/12 में वह आरोपित है. उन्होंने बताया कि उक्त उग्रवादी के विरुद्ध हत्या का प्रयास सहित अन्य आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. िजले की पुिलस इस िगरफ्तारी की बड़ी उपलब्धि मान रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement