Advertisement
789 सदस्यों ने किया मतदान
मताधिकार. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन का हुआ चुनाव, डाले गये वोट जहानाबाद : स्थानीय पुलिस लाइन (आरक्षी केंद्र) में शुक्रवार को सुबह से ही गहमागहमी का माहौल था. जिले के विभिन्न थाना एवं ओपी में पदस्थापित और संस्थानों में प्रतिनियुक्त हवलदार तथा सिपाहियों का जमघट लगा था. अवसर था बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन जिला शाखा […]
मताधिकार. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन का हुआ चुनाव, डाले गये वोट
जहानाबाद : स्थानीय पुलिस लाइन (आरक्षी केंद्र) में शुक्रवार को सुबह से ही गहमागहमी का माहौल था. जिले के विभिन्न थाना एवं ओपी में पदस्थापित और संस्थानों में प्रतिनियुक्त हवलदार तथा सिपाहियों का जमघट लगा था. अवसर था बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन जिला शाखा के पदाधिकारियों के चुनाव का. सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक संघ के सदस्यों ने अपने-अपने चहेते उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डाले. पूर्व निर्धारित तिथि के मुताबिक सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के बीच चुनाव कार्य संपन्न हुआ.
एसोसिएशन के सदस्यों ने सभापति (अध्यक्ष), उपसभापति (उपाध्यक्ष) मंत्री, संयुक्त मंत्री, कोषाध्यक्ष, अंकेक्षक और केंद्रीय सदस्य, पद के लिए खड़े उम्मीदवारों का चयन करने के लिए अपने-अपने मताधिकार का उपयोग किया. चुनाव के मद्देनजर एसोसिएशन के सदस्य दो गुटों में विभक्त दिखे. सभी सात पदों के लिए कुल 14 उम्मीदवार चुनाव में खड़े थे. प्रत्येक पद के लिए दो-दो उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे थे. शुक्रवार की शाम पांच बजे सबों के भाग्य मतपेटी में बंद हो गये.
बताया गया है कि रात आठ बजे से मतपत्रों की गिनती शुरू होगी और देर रात तक चुनाव परिणाम की घोषणा की जायेगी. इस चुनाव में वोटरों की कुल संख्या एक हजार बारह है. संपन्न हुए मतदान में सात सौ नबासी वोट पड़े. इसमें जहानाबाद पुलिस लाइन में 895 के विरुद्ध 684 हवलदार व सिपाहियों ने वोट डाले. डेहरी में ट्रेनिंग ले रहे 117 सदस्यों के वोट वहीं पड़े. 117 के विरुद्ध 105 वोटरों ने डेहरी में वोट डाले. वहां से पोल वोट को जहानाबाद पुलिस लाइन में लाया गया और कुल पड़े वोटों की गिनती देर रात तक की जा रही थी.
बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन केंद्रीय कार्यालय, पटना से बतौर पर्यवेक्षक परमात्मा सिंह आये थे. इनके अलावा मुख्य चुनाव पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह एवं सहायक चुनाव पदाधिकारियों की मौजूदगी में मतदान संपन्न हुआ.
सभापति पद के लिए ललन पासवान और विजय कुमार पासवान, उपसभापति के लिए विवेक कुमार चौधरी और भीम कुमार साह, मंत्री पद के लिए नवीन कुमार यादव एवं प्रेम कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री पद के लिए नीरज कुमार यादव और मोहन चौधरी, कोषाध्यक्ष के लिए मो फारूख
अहमद अंसारी और मंजीत कुमार, अंकेक्षक के लिए चंद्रशेखर सरोज और समीर लकड़ा एवं केन्द्रीय सदस्य पद के लिए ईश्वर दयाल राम और ललन कुमार चंद्रवंशी के बीच मुकाबला है. एसोसिएशन के सदस्यों ने अपने-अपने चहेते उम्मीदवारों के पक्ष में वोटिंग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement