जहानाबाद (नगर) : पंचायती राज व्यवस्था के तहत पंचायत सरकार चुनने के लिए जिले में नामांकन की प्रक्रिया अपने पूरे शबाब पर है. जिले के काको, मखदुमपुर तथा हुलासगंज पंचायतों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है.
सोमवार को जिला पर्षद सदस्य के लिए 11 लोगों नामांकन का परचा दाखिल किया. अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. समर्थकों के साथ बैंड-बाजे लेकर नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी नाम निर्देशन कक्ष में सिर्फ प्रस्तावक और समर्थक के साथ गये. नामांकन कर निकलनेवाले प्रत्याशी के समर्थकों ने जम कर नारेबाजी की. हालांकि अनुमंडल कार्यालय में तैनात पुलिस पदाधिकारी बार-बार धारा 144 लागू रहने की नसीहत देते रहे. सोमवार को नामांकन दाखिल करनेवालों में मखदुमपुर भाग एक से रानी कुमारी, कर्तव्य कुमार ज्योति, धमेंद्र कुमार, जगदीश कुमार दिनकर, गणेश कुमार, मखदुमपुर भाग दो से मृणाल मंजुल अनामय, मनोज यादव, मखदुमपुर भाग तीन से बबीता कुमारी, काको भाग एक से अमीन अहमद, सुरेश प्रसाद, काको भाग दो से रविंद्र पासवान शामिल हैं.
इधर मखदुमपुर प्रखंड में 240 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन करनेवालों में मुखिया पद के लिए 67, सरपंच के लिए 18, पंसस के लिए तीन, वार्ड सदस्य के लिए 117 तथा पंच के लिए 35 लोग शामिल हैं.
काको प्रखंड में 160 लोगों ने नामांकन किया. मुखिया पद के लिए उषा देवी समेत 21, सरपंच के लिए 09, पंसस के लिए 18, वार्ड के लिए 74 तथा पंच के लिए 28 लोगों ने नामांकन दाखिल किया.
हुलासगंज प्रखंड में 195 लोगों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. मुखिया पद के लिए 36, सरपंच के लिए 11, पंसस के लिए 24, वार्ड के लिए 86 तथा पंच के लिए 38 लोगों ने नामांकन किया. नामांकन करनेवालों में मुखिया पद के लिए चिरी से संजय शर्मा, कोकरसा से विजय प्रसाद, मुरगांव से राजकुमार, बोरी से योगेंद्र कुमार शामिल हैं.
अरवल में भी नामांकन परचा दाखिल : अरवल (ग्रामीण). चुनाव के लिए सोमवार को वार्ड संख्या 24 से अखिलेश साव ने नामांकन दाखिल किया. एसडीओ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि 18 मार्च तक नामांकन की अंतिम तिथि है. अभ्यर्थियों द्वारा एनआर कटाया गया है. इधर, सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रत्याशी बैंड बाजा एवं नारों के साथ नामांकन करने पहुंचे, लेकिन ड्राॅप गेट पर समर्थकों को रोक दिया गया. प्रत्याशी समर्थक एवं प्रस्तावक के साथ कार्यालय में नामांकन करने पहुंचे नामांकन से लौटने के बाद समर्थकों ने फूल माला पहना कर अभिवादन किया.
करपी में 475 ने नामांकन किया : करपी (अरवल). नामांकन के पांचवे दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 475 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. मुखिया पद के लिए 61, पंचायत समिति पद के लिए 65, सरपंच पद के लिए 35, पंच पद के लिए 105 तथा वार्ड सदस्य के लिए कुल 209 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. मुखिया पद के लिए नरंगा पंचायत से धनंजय कुमार, शंभु प्रसाद, चौहर पंचायत से कंचन बाला, करपी पंचायत से वैजंती देवी, वीणा देवी, बेलखरा से सुरजमल महतो, केयाल से सुनिल कुमारी, खजुरी पंचायत से साधना सिंह, करपी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के लिए शीला देवी, केयाल पंचायत से गीता देवी, समेत अन्य लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.