28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम. भाकपा-माले के दसवें जिला सम्मेलन का उद्घाटन

सांप्रदायिक ताकतों का प्रतिरोध करें : माले जहानाबाद (नगर) : देश में सांप्रदायिक ताकतों ने दलितों, अल्पसंख्यकों को निशाना बना कर हमला तेज कर दिया है. केंद्र सरकार ऐसी ताकतों को सहयोग कर रही है. यही कारण है कि हमलावर बिना भय के हमले कर रहे हैं. इन ताकतों के इशारे पर कानूनी दायरे में […]

सांप्रदायिक ताकतों का प्रतिरोध करें : माले

जहानाबाद (नगर) : देश में सांप्रदायिक ताकतों ने दलितों, अल्पसंख्यकों को निशाना बना कर हमला तेज कर दिया है. केंद्र सरकार ऐसी ताकतों को सहयोग कर रही है. यही कारण है कि हमलावर बिना भय के हमले कर रहे हैं.
इन ताकतों के इशारे पर कानूनी दायरे में झूठा फसाने का काम सरकार कर रही है. उक्त बातें रामजतन शर्मा ने कही. सदर प्रखंड के किनारी में आयोजित भाकपा-माले का दसवां जिला सम्मेलन का उद्घाटन करते हुये उन्होने कहा कि महागठबंधन भाजपा के खिलाफ जनादेश प्राप्त कि है लेकिन भाजपा कि सरकार जिस तरह से दलितों, गरीबों को निशाना बना रही है उसी तरह से नीतीश सरकार भी पीड़ितों पर ही हमले कर रही है.
गरीबों की झोपड़ियां उजाड़नेवाले नेताओं पर कार्रवाई के बजाय पीड़ितों को कोई राहत नही दी जा रही है. सामाजिक कार्यकत्ताओं की हत्या बदस्तूर जारी है. गुंडे-अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. अपराध की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि जिले में गरीब किसानों की संगठित आवाज के कारण पूरी दुनिया में जिले की एक पहचान बनी है. सामंतों के हमले से देश शर्मसार हुआ है तो उन ताकतों के खिलाफ प्रतिरोध का तेवर भी कमजोर नहीं रहा.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महानंद ने कहा कि हमें पंचायत चुनाव में एकजुट होकर दलित गरीबों की दावेदारी की गारंटी के लिए एकजुटता बनाये रखना होगा. हमसब एकजुट होकर कई तीखा आंदोलन के बल पर दबंगों व प्रशासन को पीछे हटाने में सफल रहे हैं. सम्मेलन की शुरुआत मेघा मांझी द्वारा झंडोत्तोलन तथा शहीदों को श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि से शुरू हुआ. सम्मेलन को रामबली यादव, कुंती देवी, प्रदीप कुमार, विनोद भारती, संतोष केसरी आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें