जहानाबाद : केंद्र सरकार के द्वारा एक्साइज डयूटी लगाये जाने के विरोध में यहां के स्वर्ण व्यवसायियों ने रविवार को शहर में आक्रोश मार्च निकाला और सरकार के प्रति विरोध जताया. स्वर्ण व्यवसायी संघ ने सोमवार तक दो दिवसीय कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया है. रविवार को सर्राफा व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर एक्साइज डयूटी लगाने का विरोध किया. पूर्व में स्थानीय गांधी मंदिर के समीप स्वर्ण व्यवसायियों ने बैठक की,
जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रामजी प्रसाद वर्मा ने की. बैठक के बाद निकाले गये जुलूस में व्यापारी केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे. सर्राफा व्यापारियों ने मांग किया है कि सरकार एक्साइज डयूटी वापस ले अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जायेगा. जुलूस प्रदर्शन के बाद संघ के सदस्यों ने स्थानीय विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव से मिलकर अपनी मागों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. बताया गया है
कि विधायक ने स्वर्ण व्यवसायियों की बात विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया है. मांग पत्र केंद्र सरकार के वित्त मंत्री अरुण जेटली के पास भी प्रेषित करने का निर्णय लिया गया है. सर्राफा व्यपारियों का कहना है कि वित्त मंत्रालय द्वारा नियमावली एक्साइज डयूटी स्वर्ण व्यापारियों पर थोपी गयी है. जो उचित नहीं है.