31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में पांच घायल

जहानाबाद सदर : जिले के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट की घटना में पांच व्यक्ति घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट की पहली घटना परसबिगहा थाना क्षेत्र के सौहरैया गांव में घटी. आपसी विवाद में हुई मारपीट में जामंती देवी एवं सुरेंद्र प्रसाद […]

जहानाबाद सदर : जिले के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट की घटना में पांच व्यक्ति घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट की पहली घटना परसबिगहा थाना क्षेत्र के सौहरैया गांव में घटी. आपसी विवाद में हुई मारपीट में जामंती देवी एवं सुरेंद्र प्रसाद घायल हो गया.

मारपीट की दूसरी घटना में परसबिगहा थाना क्षेत्र के ही कालोपुर की विनीता कुमारी घायल हो गयीं. मारपीट की तीसरी घटना में नगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर के हनिस घायल हो गया. मारपीट की एक अन्य घटना में पटना जिले के मसौढ़ी निवासी अश्विनी कुमार घायल हो गया.

230 ने किया नामांकन

अरवल ग्रामीण. सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के लिए शनिवार को मुखिया पद के लिए 52, पंचायत समिति पद के लिए 31, सरपंच पद के लिए 12, वार्ड सदस्य के लिए 87, पंच पद के लिए 42 प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन परचा भरा. जबकि जिला परिषद के लिए अरवल भाग एक से चार तथा कलेर से दो अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन परचा भरा. प्रखंड निर्वाची

पदाधिकारी अरबिंद कुमार सिंह ने बताया कि मुखिया पद के लिए भदासी पंचायत से अर्जून भगत, इंद्रदेव कुमार, देवांशु, कृष्णा प्रसाद, गौतम कुमार, दिलीप पासवान, खमैनी पंचायत से सत्यनारायण गहलौत, अभय कुमार राम उदय पासवान, अमरा पंचायत से राजदेव सिंह गोपाल साव, रंजीत चौधरी, रंभु पंडित, मुरालदंत चौधरी, अवगीला पंचायत से धर्मशीला देवी, साविता देवी, सोमवां पंचायत से किरण सिन्हा, ममता देवी, धर्मशीला देवी, सुशीला देवी,

परासी पंचायत से लालसा देवी, किरण् कुमारी, निलम देवी, गीता देवी, मंजु देवी, रिकू देवी, गीता देवी, रीता देवी, सुषमा देवी, रामपुर वैना पंचायत से अतिराज देवी, इंदिरा गांधी, जमुनी देवी, रंजु कुमारी, संगीता सिन्हा, शिवरतिया देवी, फुलकुमारी देवी, प्यारेचक पंचायत से ममता कुमारी, सिंह, रानि कुमारी, बासिल पंचायत से उमेश्वर प्रसाद, संतोष कुमार, फखरपुर से चंपा देवी, अरूण किशोर वर्मा, मुन्ना कुमार, राय सकरी से गिरजानंदन सिंह, जितेन्द्र िसंह, उधो सिंह, रमेशा प्रसाद राम, इसी प्रकार पंचायत समिति के लिए बासिलपुर से बेबी कुमारी, सकरी से परीक्षित कुमार,

रामेश्वर पासवान, लालजीवन पासवान मीणा देवी, सोनवसा से अनिल कुमार सिन्हा, मनोज कुमार, पिंटू कुमार, राकेश कुमार, गुप्ता, शारदा देवी, अमरा पंचयत से केशव पंडित, तारा देवी, फखरपुर से तारा देवी, विरेंद्र यादव, राजेंद्र प्रसाद चौधरी, अवगिला से रेणु देवी, अणु देवी, गायत्री देवी, सरौती से योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, आदि ने नामांकन किया. जबकि वार्ड सदस्य के लिए 87 तथा पंच के लिए 42 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया. इधर एसडीओ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जिला परिषद अरवल भाग एक से रविंद्र यादव, नर्मदेश्वर पटेल, महेश कुमार तथा भाग दो के लिए फुलवंती देवी ने परचा दाखिल किया. वहीं कलेर भाग एक के लिए सीफानी देवी तथा सुनैना देवी ने नामांकन दाखिल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें