पंचायत चुनाव को लेकर एसडीओ ने की बैठक
Advertisement
नॉमिनेशन के बारे में जानकारी दी
पंचायत चुनाव को लेकर एसडीओ ने की बैठक जहानाबाद नगर : आगामी पंचायत चुनाव 2016 में जिला परिषद सदस्य के चुनाव में नॉमिनेशन से संबंधित प्रक्रिया को लेकर एक बैठक हुई. अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नॉमिनेशन प्रक्रिया की बारीकियों से सहायक रिर्टनिंग पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, जिला […]
जहानाबाद नगर : आगामी पंचायत चुनाव 2016 में जिला परिषद सदस्य के चुनाव में नॉमिनेशन से संबंधित प्रक्रिया को लेकर एक बैठक हुई. अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नॉमिनेशन प्रक्रिया की बारीकियों से सहायक रिर्टनिंग पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को अवगत कराया गया. मालूम हो कि प्रथम चरण में जिले के मोदनगंज प्रखंड में पंचायत चुनाव होना है.
इसके लिए 2 मार्च को सूचना का प्रकाशन किया जायेगा तथा 3 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी. बैठक में उपस्थित अधिवक्ता से शपथ पत्र के बारे में विस्तार से जानकारी ली गयी तथा प्रत्येक अभ्यर्थी से 3 तथा प्रस्तावक से 2 शपथ पत्र लिये जाने के बारे में बताया गया. नोटरी से जुड़े अधिवक्तागण को बताया गया कि शपथ पत्र हेतु 100 रुपये राशि निर्धारित है. उन्हें आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देश की जानकारी देते हुए शपथ पत्र के बारे में भी बताया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement