भाजपा महिला मोरचा ने दिया धरना
जहानाबाद नगर : भारतीय जनता पार्टी महिला मोरचा के नेतृत्व में राजग गंठबंधन महिला मोरचा के सदस्यों द्वारा बलात्कार के आरोपित विधायक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया गया . समाहरणालय के समक्ष आयोजित धरना की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष पूनम सिंहा ने कहा कि जब सरकार के मुखिया ही विधायकों को संरक्षण देकर बचाने का काम कर रहे हैं तो उनकी गिरफ्तारी कैसे होगी . सरकार महिलाओं की सुरक्षा तथा महिला सशक्तिकरण की बात करती है लेकिन सरकार के ही लोग महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं प्रताड़ित कर रहे हैं .
सत्तारूढ़ दल के विधायक लड़की भगाने के साथ ही दुष्कर्म तक के मामले में आरोपित हैं लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है . भाजपा ऐसे विधायकों की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन तेज करेगा . धरना को संबोधित करते हुए महिला मोरचा की अध्यक्षा अनीता कुमारी ने कहा कि आरोपित विधायक को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये तथा कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाये, ताकि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व दुष्कर्म की घटनाओं पर रोक लग सके . धरना को अनुसुचित जाति मोरचा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन शर्मा , हम नेता अश्विनी शर्मा , चंचल देवी , मंजू कुमारी ,संगीता कुमारी , निर्मला देवी ,ज्योतिमणि , रिंकु देवी आदि ने संबोधित किया .