19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभावान युवाओं को रोजगार की नहीं है कमी

नियोजन मेला : गांधी मैदान में नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का हुआ आयोजन 324 युवाओं को मिला रोजगार जहानाबाद नगर : प्रतिभावान युवाओं को रोजगार की कमी नहीं है. उन्हें रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा बल्कि सरकार आपके द्वार नीति के तहत अब नियोजक गांव-गांव पहुंच कर लोगों को रोजगार का अवसर उपलब्ध करा […]

नियोजन मेला : गांधी मैदान में नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का हुआ आयोजन

324 युवाओं को मिला रोजगार
जहानाबाद नगर : प्रतिभावान युवाओं को रोजगार की कमी नहीं है. उन्हें रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा बल्कि सरकार आपके द्वार नीति के तहत अब नियोजक गांव-गांव पहुंच कर लोगों को रोजगार का अवसर उपलब्ध करा रहे हैं. उक्त बातें डीएम मनोज कुमार सिंह ने नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का उद्घाटन करते हुए कहीं.
स्थानीय गांधी मैदान में श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित जिलास्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेले में डीएम ने कहा कि सरकार राज्य के सुदूर क्षेत्रों तक नियोजन अवसरों को ले जाने के लिए मेले का आयोजन करती है ताकि राज्य के गरीब विशेष कर ग्रामीण युवा जो गरीबी के कारण नौकरी की खोज में दूर तक नहीं जा सकते उनको उनके द्वार पर ही नियोजन का अवसर उपलब्ध कराया जाये. राज्य एवं राज्य के बाहर से आये नियोजकों द्वारा युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा रहा है. इसमें श्रम विभाग की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. डीएम ने श्रम विभाग के पदाधिकारियों से कहा कि वे अधिक- से- अधिक नियोजकों को मेले में लाने का प्रयास करें, ताकि अधिक- से- अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा सके.
श्रम विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा समन्वयक के रूप में कार्य किया जा रहा है ताकि बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हो सके. उन्होंने बताया कि जिले में पहली बार 26 फरवरी, 2011 को मेले का आयोजन किया गया था. इसमें 25 नियोजकों ने भाग लिया था तथा 2617 आवेदकों का चयन किया गया था. वहीं 10 सितंबर, 2011 को आयोजित मेले में 1547, 22 सितंबर, 2012 को आयोजित मेले में 1143, 25 सितंबर, 2013 को आयोजित मेले में 691, 23 सितंबर, 2014 को आयोजित मेले में 636, तथा 23 जून, 2015 को आयोजित मेले में 948 उम्मीदवारों का चयन किया गया था. श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित रोजगार मेले में 14 नियोक्ता कंपनी शामिल थे. इन कंपनियों के पास 614 युवाओं द्वारा आवेदन जमा कराया गया, जिसमें 324 युवाओं का चयन रोजगार के लिए किया गया.
नियोजक का नाम आवेदकों की संख्या चयनित युवाओं की संख्या
एसआइएस इंडिया लिमिटेड मुजफ्फरपुर 26 00
नवभारत फर्टिलाइजर लिमिटेड 85 10
मिसा सिक्युरिटी 22 22
जीफोर एस सिक्युरिटी 45 45
शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी 51 51
शिवोपिक्स इंडिया लिमिटेड 44 02
राज सिक्युरेक्स प्राइवेट लिमिटेड 30 19
भारती एक्सा लाइफ 10 10
टाटा एआइए लाइफ 44 03
रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस 34 00
मेट्रिक्स क्लोथिंग प्राइवेट लिमिटेड 61 61
भारत इंडस्ट्रीयल सर्विस 61 00
सेम सिक्युरिटी 81 81
टाटा नगर कोणार्क सिक्युरिटी 20 20

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें