एनएच पर सज गयी दुकानें
Advertisement
अतिक्रमणकारियों ने फिर पसारा पांव
एनएच पर सज गयी दुकानें जहानाबाद नगर : शहर में एक बार फिर अतिक्रमणकारियों ने पांव पसारना आरंभ कर दिया हैं. शहर से होकर गुजरने वाली एनएच पर दुकानें सजने लगी हैं. वैसे तो शहर के कई ऐसे मोड़ हैं जहां सुबह से शाम तक बल्कि रात नौ बजे तक सड़क फुटपाथी दुकानदारों की गिरफ्त […]
जहानाबाद नगर : शहर में एक बार फिर अतिक्रमणकारियों ने पांव पसारना आरंभ कर दिया हैं. शहर से होकर गुजरने वाली एनएच पर दुकानें सजने लगी हैं. वैसे तो शहर के कई ऐसे मोड़ हैं जहां सुबह से शाम तक बल्कि रात नौ बजे तक सड़क फुटपाथी दुकानदारों की गिरफ्त में रहती है, मलहचक मोड़ पीली कोठी, सब्जी मंडी, तिमुहानी, राजाबाजार, ऐसे स्थान हैं जहां की सड़कें संकिर्ण हैं बावजूद इसके सब्जी के कारोबारी अतिक्रमण कर सड़क पर ही सब्जी बेचते हैं.
सबसे विकट स्थिति अरवल मोड़ तथा उंटा मोड़ की है .इन दोनों स्थानों से प्रतिदिन हजारों छोटी-बड़ी गाड़ियां गुजरती है. जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. उंटा मोड़ के समीप सब्जी मंडी की स्थिति अत्यंत खराब है. यहां एनएच का अतिक्रमण कर सब्जी मंडी लगाया जाता है. करीब 100 से अधिक की संख्या में सब्जी विक्रेता सड़क पर ही अपनी दुकान सजाकर सब्जी बेचा करते हैं. इन्हें न तो प्रशासन का भय सताता है और न ही दुर्घटना होने का.
वहीं अरवल मोड़ से होकर एनएच 83 और एनएच 110 गुजरती है. गया-पटना और अरवल जाने के लिए काफी संख्या में गाड़ियां इस रास्ते से होकर परिचालित होती है, बावजूद इसके अरवल मोड़ पर अवैध ढंग से सब्जियां बेची जाती है. अरवल मोड़ पर यातायात पुलिस की भी व्यवस्था है, परंतु वह अतिक्रमण के खिलाफ मुकदर्शक बना रहता है. यहां प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है, जिसमें यात्री फजिहत झेलने को विवश रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement