जहानाबाद : स्टेशन परिसर स्थित रेलवे के क्वार्टर में रहनेवाली महिला पोटर संगीता देवी के घर में चोरी हो गयी. इस महिला रेलवेकर्मी के घर से चोरों ने सात हजार नकद, आभूषण सहित करीब 30 हजार रुपये की संपत्ति चुरा ली. इस संबंध में जहानाबाद रेल थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है.
खबर के अनुसार महिला पोटर अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ 11 फरवरी को किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गयी हुई थी घर में ताले लगे थे. क्वार्टर खाली रहने की भनक चारों को शायद पहले से लग गयी थी. अपराधियों ने उनके घर से सात हजार नकद, दो रसोई गैस सिलिंडर, चांदी के सिक्के अन्य आभूषण सहित करीब 30 हजार के सामान ले भागे. रेल पुलिस के अनुसार दर्ज प्राथमिकी में पासबुक, एटीएम कार्ड और शैक्षणिक प्रमाण-पत्र की चोरी किये जाने की सूचना दी गयी है. शनिवार को जब महिला शादी से वापस लौटी तो उन्हें इस घटना की जानकारी हुई. मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था घर का सामान बिखरा पड़ा था.