महिला की बेटी और भाई को एटीएम से निकाल दिया था बाहर
नगर थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
जहानाबाद : जालसाजों के सक्रिय गिरोह ने फिर एक महिला को झांसा देकर एटीएम से 32 हजानर रुपये उड़ा लिए. पीडि़त महिला भेलावर ओपी के चातर गांव के निवासी प्रमोद शर्मा की पत्नी आशा देवी हैं. उन्होंने अपने साथ हुयी घटना की सूचना यहां नगर थाने में दी है और अज्ञात जालसाज के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.
खबर के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब सवा चार बजे अनिता देवी शहर के अंबेदकर चौक स्थित एसबीआइ की एटीएम से रुपये निकालने गयी थी. उनके साथ उनका भाई अरबिन्द कुमार और बेटी रागिनी कुमारी भी थी. उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति एटीएम में आया और अपने को वहां का गार्ड बताते हुए उनकी पुत्री और भाई को एटीएम कक्ष से बाहर निकाल दिया.
महिला जब बोली के उन्हें रुपये निकालना है तो जालसाज ने उन्हें विश्वास में लेते हुये झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड अपने पास रख लिया और बदले में दूसरा कार्ड दे दिया. इसके पूर्व महिला ने 10 हजार रुपये निकाले थे. उस दौरान फर्जी गार्ड ने उनका पिन कोर्ड जान लिया था. 10 हजार की निकासी के बाद जालसाज ने यह कहकर उन्हें भी चलता कर दिया की इस एटीएम में रुपये अब नहीं है. पैसे डालने पड़ेंगे. तब रुपये निकलेगें. इसके एक घंटे बाद महिला के मोबाइल पर लगातार तीन मैसेज आये जिसे पढ़ कर वह परेशान हो गयी. एक घंटे के भीतर महिला के खाते से 32 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. एचडीएफसी की एटीएम से 10-10 हजार कर दो बार और कैनरा बैंक की एटीएम से 12 हजार रुपये की निकासी की गयी है. सूचना दर्ज कर पुलिस इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.