जहानाबाद,नगर : नाबार्ड एवं वित्तीय साक्षरता केंद्र जहानाबाद के संयुक्त तत्वावधान में रतुबिगहा में विशेष वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया . शिविर की अध्यक्षता नाबार्ड के डीडीएम पंकज कुमार ने की. इस अवसर पर उन्होंने नाबार्ड एवं बैंक के विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला . वहीं वित्तीय सारक्षता केंद्र के काउंसलर उमेश प्रसाद सिंह ने उपस्थित लोगों को वित्तीय समावेशन सहित विभिन्न बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दी .
उनके द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , अटल पेंशन योजना के अलावा मुद्रा योजना की विस्तृत जानकारी दी . इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उपलब्ध कराये गये पंपलेट के माध्यम से बचत एवं खर्च करने के तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दी .