जहानाबाद, सदर : केंद्र सरकार द्वारा आम लोगों के हित में चलायी जा रही योजनाओं के बारे में गांव-गांव तक जाकर पहुंचाएं. उक्त बातें बिहार विधान परिषद के सभापति सह वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश नारायण सिंह ने स्थानीय परिसदन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए कही. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि विधानसभा में मिली हार से घबड़ाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि उससे सबक लेने की आवश्यकता है तथा पार्टी को मजबूत करने के लिए नयी जोश खरोस से लगने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों के कारण पूरे विश्व में आज देश का मान-सम्मान बढ़ा है, तथा देश विकास की ओर अग्रसर है. इसलिए आप सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के कार्यों को गांव-गांव जाकर पहुंचाएं तथा जरूरत पड़ने पर जन-समस्या को लेकर आंदोलन भी करें. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा, पूर्व जिलाध्यक्ष कुमार अवधेश, मनोज अग्रवाल, रामशुभग शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे.