जहानाबाद : समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को एसपी आदित्य कुमार ने आयोजित क्राइम मीटिंग में जिले के पुलिस अधिकारियों को विधि व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने का निर्देश दिया. उन्होंने लंबित कांडों का तेजी से निष्पादन करने और बैंकों की सुरक्षा के प्रति सजग रहने का भी निर्देश दिया. घंटों चली मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी ने थानावार कांडों की समीक्षा की और मामलों के फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज करने का निर्देश दिया.
सरस्वती पूजा को लेकर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए. उन्होंने पुलिस अफसरों को साफ कहा कि पूजा के मौके पर बिना लाइसेंस लिए जुलूस निकालने और डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई करें. क्राइम मीटिंग में एएसपी, एसडीपीओ, जिले के सभी इंस्पेटर, सभी थाना और ओपी के प्रभारी मौजूद थे.