19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ दिनो से बंद है एक्स- रे

भुगतान के अभाव में संचालक ने बंद की है सेवा जहानाबाद, नगर : सदर अस्पताल में विगत 9 दिनों से एक्स- रे सेंटर बंद है . एक्स- रे सुविधा बंद रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है तथा उनका उचित इलाज भी नहीं हो पा रहा है . कुछ मरीज बाहर […]

भुगतान के अभाव में संचालक ने बंद की है सेवा

जहानाबाद, नगर : सदर अस्पताल में विगत 9 दिनों से एक्स- रे सेंटर बंद है . एक्स- रे सुविधा बंद रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है तथा उनका उचित इलाज भी नहीं हो पा रहा है . कुछ मरीज बाहर से एक्स रे करा अपना इलाज तो करा रहे हैं लेकिन अधिकांश मरीज बिना इलाज कराये ही वापस लौटने को विवश हैं. सदर अस्पताल में राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा एक्स -रे की सुविधा मरीजों को प्रदान करने के लिए आइजीइ मेडिकल सिस्टम नामक एजेंसी को कॉट्रैक्ट दिया गया था . एजेंसी द्वारा एक्स- रे संचालन के लिए सुमित्रा देवी को पेटी कांनट्रैक्ट दिया गया था .
विगत 13 माह से बिल का भुगतान नहीं किये जाने के कारण कॉट्रैक्टर ने एक्स- रे संचालन मे असमर्थता जताते हुए एक फरवरी से एक्स- रे सेवा बंद कर दी .
पूर्व में भी एक नबंवर से तीन नबंवर तक एक्स- रे सेवा बंद रखी गयी थी .उस समय भी बिल भुगतान के लिए ही एक्स -रे सेवा बंद की गयी थी लेकिन बिल भुगतान के बजाय कोरा आश्वासन देकर एक्स-रे को खुलवाया गया था . दोबारा एक फरवरी से एक्स -रे सेवा स्थायी रूप से बंद कर दी गयी ,जिससे इलाज कराने आने वाले मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है . सदर अस्पताल में प्रतिदिन 35 से 40 मरीजों का एक्स-रे किया जाता था, जिसके आधार पर उनका बेहतर इलाज होता था . विशेष रूप से दुघर्टनाग्रस्त मरीज तथा ऑर्थो से पीडि़त मरीजों का इलाज एक्स- रे के आधार पर ही होता है .
क्या कहते हैं मरीज
टूटे हाथ का इलाज कराने आये रामनंदन यादव का कहना है कि अस्पताल में एक्स -रे सुविधा नहीं मिलने के कारण 120 रुपया खर्च कर बाहर से एक्स-रे कराना पड़ा है . अब दवा के लिए भी पैसा नहीं बचा है.
रामनंदन यादव
डाॅक्टर साहब ने बताया कि अस्पताल में एक्स-रे नहीं होता है. बाहर से एक्स-रे करा कर लाइये तभी इलाज हो पायेगा. पैसा नहीं है एक्स- रे कैसे कराएं. जावेद आलम
बाइक से गिर जाने के कारण हाथ तथा कमर में दर्द है . डाॅक्टर साहब द्वारा एक्स -रे लिखा गया है .लेकिन एक्स-रे के लिए घंटों से भटक रहे हैं सुविधा नहीं मिल रही है. उपेंद्र कुमार
मोटरसाइकिल से गिर जाने के कारण चलने -फिरने में असमर्थ हैं. इलाज कराने आये तो डॉक्टर साहेब ने एक्स-रे लिख दिया है . बाहर से एक्स-रे कराने जा रहे हैं.कांती देवी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें