31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात उर्दू शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

पंचायत नियोजन इकाई द्वारा लगाया गया था कैंप जहानाबाद, नगर : जिले में उर्दू शिक्षकों के नियोजन के लिए पंचायत नियोजन इकाई द्वारा कैंप लगाया गया था. सदर प्रखंड में आदर्श मध्य विद्यालय ऊंटा में शिविर लगाकर शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. सदर प्रखंड के कलपा पंचायत में एक तथा […]

पंचायत नियोजन इकाई द्वारा लगाया गया था कैंप

जहानाबाद, नगर : जिले में उर्दू शिक्षकों के नियोजन के लिए पंचायत नियोजन इकाई द्वारा कैंप लगाया गया था. सदर प्रखंड में आदर्श मध्य विद्यालय ऊंटा में शिविर लगाकर शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. सदर प्रखंड के कलपा पंचायत में एक तथा अमैन पंचायत में एक शिक्षक अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र दिया गया. संबंधित पंचायत के मुखिया तथा पंचायत समिति सदस्य द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया.
सदर प्रखंड के अमैन पंचायत में एक तथा जामुक पंचायत में चार पद रिक्त रह गया. रिक्त सभी पद महिला के लिए आरक्षित था लेकिन कैंप में कोई भी महिला अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हुए. हालांकि रिक्त पद से दस गुणा अधिक अभ्यर्थी को कोटिवार कैंप में बुलाया गया था. इधर मखदुमपुर प्रखंड के डकरा पंचायत में एक तथा कलानौर पंचायत में एक शिक्षक को नियुक्ति पत्र दिया गया. जबकि डकरा में पांच कलानौर में तीन छरियारी में तीन, नरथुआ में तीन तथा कचनावा में एक पद रिक्त था. वहीं रतनी-फरीदपुर प्रखंड में प्रखंड के सोहरैया पंचायत में दो शिक्षक अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र दिया गया. प्रखंड के सोहरैया पंचायत के दो, लाखापुर पंचायत में दो, रतनी प्ंचायत में तीन, उचिटा पंचायत में चार तथा सेसम्बा पंचायत में सात पद रिक्त था. वहीं हुलासगंज प्रखंड में एक शिक्षक अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र दिया गया. उर्दू शिक्षकों के नियोजन के लिए बुधवार को भी कैंप लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें