आरोपित पतोहू को पुलिस ने लिया हिरासत में
Advertisement
पतोहू ने सास को जलाकर मार डाला
आरोपित पतोहू को पुलिस ने लिया हिरासत में पति द्वारा दूसरी शादी करने से थी नाराज रतनी : परसबिगहा थाना क्षेत्र के परसबिगहा गांव में शनिवार की रात पुतोह ने अपनी सास को जला कर मार दिया. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ मो. अशफाक अंसारी, थानाध्यक्ष रितुराज ,महिला थानाध्यक्ष कुसुम भारती ने दल-बल के साथ […]
पति द्वारा दूसरी शादी करने से थी नाराज
रतनी : परसबिगहा थाना क्षेत्र के परसबिगहा गांव में शनिवार की रात पुतोह ने अपनी सास को जला कर मार दिया. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ मो. अशफाक अंसारी, थानाध्यक्ष रितुराज ,महिला थानाध्यक्ष कुसुम भारती ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपित पुतोह को हिरासत में ले लिया. मिली जानकारी के अनुसार परसबिगहा निवासी रामचंद्र यादव की 50 वर्षीया पत्नी मीना देवी को उनकी ही पुतोह सुषमा देवी ने बीती शाम जलाकर मार दिया. एसडीपीओ मो. अशफाक अंसारी ने बताया की बीती शाम घर में धुंआ उठने के बाद गांव के लोग जब सुषमा देवी के घर पहुंचे तो बोली की शॉर्ट-सर्किट से घर में आग लग गयी है. आप लोग ट्रांसफाॅर्मर से जल्दी लाइन काट दीजिए .
दौड़ कर लोग लाइन काटने के बाद घर पहुंचे तो देखा मीना देवी मरी पड़ी हैं. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. उन्होंने बताया की मीना देवी की पहले गला घोट कर हत्या की गयी है उसके बाद केरोसिन छिड़क कर जला दिया गया है. पुलिस ने घर के पिछवाड़े से केरोसिन का गैलेन बरामद किया है तथा मृतक के पास से गैलेन का ढक्कन. मृतक का पैर रस्सी से बांधा हुआ था जिस पर एसडीपीओ ने बताया कि घटना को अंजाम देने में तीन-चार लोग शामिल हो सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि सुषमा देवी की शादी 2006 में हिंदु-रीति-रिवाज के साथ रामचंद्र यादव के पुत्र राजेश यादव के साथ हुई थी.
सुषमा देवी को छह साल का बच्चा भी है. राजेश यादव, गुजरात में काम करता है. बाद में उसने गुजरात में ही वर्ष 2012 में शादी कर ली. जिसके बाद पत्नी सुषमा देवी ने थाने में ससुराल वालों पर डॉरी एक्ट का केस दर्ज करायी थी, जिसमें पति, सास, एवं ससुर को नामजद आरोपित बनाया था. इसको लेकर सुषमा देवी का ससुराल वालों के साथ हमेशा तनाव बना रहता था. घटना के पंद्रह दिन पूर्व ही वह ससुराल आयी थी. ससुर रामचंद्र यादव अपने बेटा के पास गुजरात गये हुए थे,
जिसका लाभ उठाते हुए सुषमा देवी ने बीती रात इस घटना को अंजाम दे दिया. इस मामले में मृतक मीना देवी के भाई बुद्धा कॉलोनी पटना निवासी अशोक कुमार राय ने परसबिगहा थाने में पतोहु समेत दो अन्य लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पतोहु को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement