जहानाबाद : काको बाजार के मलिक टोला मोहल्ले के निवासी हाजी मो. सबीरउलहक के घर में शनिवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने इनके घर से डेढ़ लाख रुपये नकद, आभूषण और कीमती मोबाइल फोन सहित छह लाख रुपये से अधिक की संपत्ति ले भागे. जिनके घर में चोरी की घटना हुई वो पटना […]
जहानाबाद : काको बाजार के मलिक टोला मोहल्ले के निवासी हाजी मो. सबीरउलहक के घर में शनिवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने इनके घर से डेढ़ लाख रुपये नकद, आभूषण और कीमती मोबाइल फोन सहित छह लाख रुपये से अधिक की संपत्ति ले भागे. जिनके घर में चोरी की घटना हुई वो पटना हाईकोर्ट के सेवानिवृत कर्मचारी हैं. घटना की सूचना पाकर काको थाने की पुलिस ने रविवार की अहले सुबह घटना स्थल का निरीक्षण किया.
इस मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है.
प्राप्त खबर के अनुसार मो. सबीरउलहक रात देर तक अपने परिवार के साथ घर में बातें की थी और करीब साढ़े बारह बजे के बाद सभी सदस्य सोने गये थे. बताया गया है कि भूलवश उनके घर का मेन गेट खुला रह गया था. भीतर से ताला नहीं लगाया गया था. सिर्फ कुंडी लगी थी. इसकी भनक चोरों को शायद पहले से ही थी. इसका फायदा उठाते हुए रात एक से तीन बजे के बीच चोरों का गिरोह मुख्य दरवाजे से घर में घुसा और कमरे की आलमारी में रखे नकद डेढ़ लाख रुपये, 15 भर सोने के आभूषण और तीन कीमती मोबाइल फोन ले भागे. जब उनकी नींद खुली तो घर की स्थिति देख वे सन्न रह गये. घर के सामान बिखरे पड़े थे. रुपये, आभूषण, मोबाइल सेट गायब थे.
उसी वक्त उन्होंने घटना की सूचना काको थाने की पुलिस को दी. सूचना पाते ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बयान लेने के बाद एफआइआर दर्ज की. बताया जाता है कि इस घटना को अंजाम देने में किसी वैसे नजदीकी व्यक्ति का हाथ है जिसे दरवाजे खुला रहने और घर मे रखे सामानों की जानकारी थी. पुलिस मामले का तहकीकात शुरू कर दी है.