बिहारशरीफ की रहनेवाली हैं पीड़ित महिलाएं
Advertisement
नौकरी के नाम पर 14 लाख की ठगी, केस दर्ज
बिहारशरीफ की रहनेवाली हैं पीड़ित महिलाएं आरोपित का घर है जहानाबाद के घोसी में फिलहाल डुमरिया पीएचसी में है तैनात मानपुर (गया) : नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ठगने का एक मामला फिर सामने आया है. ताजा मामले में एक साथ छह महिलाओं से पैसे लेकर डकार जाने की बात कही गयी है. इन […]
आरोपित का घर है जहानाबाद के घोसी में
फिलहाल डुमरिया पीएचसी में है तैनात
मानपुर (गया) : नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ठगने का एक मामला फिर सामने आया है. ताजा मामले में एक साथ छह महिलाओं से पैसे लेकर डकार जाने की बात कही गयी है. इन महिलाओं को एएनएम की नौकरी दिलाने का वादा करते हुए इनसे कुल 13.76 लाख रुपये लिये गये थे. नौकरी और पैसे, दोनों ही नहीं मिलने पर सरोज कुमारी व अन्य पांच अभ्यर्थियों ने शनिवार को यहां मुफस्सिल थाने में नवलेश शर्मा नामक एक व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है.
एफआइआर दर्ज करने के तुरंत बाद पुलिस आरोपित की तलाश में निकली भी थी, पर वह नहीं मिला.पता चला है कि नवलेश शर्मा नामक एक व्यक्ति पांच वर्ष पहले मोहड़ा पीएचसी में कार्यरत था. तभी उसने बिहार शरीफ के करुणाबाग (थाना सोहसराय, जिला नालंदा) की रहनेवाली सविता कुमारी, दीपिका कुमारी, सरोज कुमारी, रंजू कुमारी, बबीता कुमारी व शर्मिला कुमारी से 13.76 लाख रुपये लेकर इन्हें एएनएम की नौकरी दिलाने का वादा किया था. हालांकि, पैसे लेने के बावजूद वह नौकरी नहीं दिला सका.
इसके बाद ऊपरोक्त महिलाएं पैसे वापस करने की मांग करने लगीं. पहले आरोपित ने टालमटोल किया, पर बाद में पैसे वापस करने के नाम पर चेक काट दिया. लेकिन, उसके द्वारा काटे गये सभी चेक बैंक पहुंचने पर बाउंस हो गये.शनिवार को सरोज कुमारी और अन्य पीड़ित महिलाएं मुफस्सिल थाना पहुंचीं और नवलेश शर्मा के खिलाफ एफआइआर के लिए आवेदन दिया. इनके आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. पता चला है कि शनिवार की शाम पुलिस का एक दल लखीबाग मुहल्ले में स्थित उसके ठिकाने पर पहुंचा भी था, पर वह वहां मिला नहीं.
आरोप निराधार :उधर, अपने खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में एफआइआर दर्ज होने की जानकारी मिलने पर आरोपित ने स्वयं मीडिया से संपर्क करने की कोशिश की. फोन कर उसने अपने खिलाफ लगे आरोपों को निराधार बताया. यह भी कहा कि वह थोड़ी देर बाद फिर से फोन कर इस मामले में अपना व्यापक पक्ष रखेगा, पर कुछ देर बाद ही 9973594662 नंबर का उसका मोबाइल फोन बंद मिलने लगा. उल्लेखनीय है कि नवलेश शर्मा फिलहाल डुमरिया पीएचसी में पदस्थापित है. वह मूल रूप से जहानाबाद जिले के घोसी थाना इलाके में स्थित गिंजी गांव का रहनेवाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement