Advertisement
युवक की गंदी हरकत से आजिज महिलाओं में आक्रोश
जहानाबाद : परसबगहा थाना क्षेत्र के लरसा गांव में एक युवक के द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाकर उसका नाजायज उपयोग करने और गांव की महिलाओं की अश्लील तस्वीरें बना ब्लैकमेल करने का मामला प्रकाश में आया है. युवक की इस गंदी हरकत से आजिज गांव की 15 महिलायें और पुरुषों ने जहानाबाद के एसपी को संयुक्त […]
जहानाबाद : परसबगहा थाना क्षेत्र के लरसा गांव में एक युवक के द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाकर उसका नाजायज उपयोग करने और गांव की महिलाओं की अश्लील तस्वीरें बना ब्लैकमेल करने का मामला प्रकाश में आया है. युवक की इस गंदी हरकत से आजिज गांव की 15 महिलायें और पुरुषों ने जहानाबाद के एसपी को संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन देकर समुचित कारवाई करने की मांग की है.
गांव के निवासी मुखु यादव, रीता देवी, सकुंती देवी, मीना देवी, उषा देवी, सुनिता देवी, सूर्यमणि देवी, महेश्वरी देवी, श्यामदेव यादव, सोनू कुमार, और प्रणपती देवी ने आवेदन की प्रतिलिपी महिला आयोग पटना, मगध रेंज के डीआइजी, जहानाबाद के डीएम ओर एसडीएम को भी प्रेषित किया है. इन ग्रामीणों का कहना है कि लरसा गांव के ही जितेंद्र कुमार अपने मकान के बाहर चारों ओर लगभग 20 सीसीटीवी कैमरा लगाये है और उसके जरिये गली में आने-जाने वाली महिलाएं और आसपास के घरों की युवतियों की तस्वीरें कैद करता है.
फिर मोबाइल फोन के जरियेे तस्वीरों को अश्लील रूप देकर इधर -उधर भेजा जाता है. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि शिकायत किये जाने पर उप सरपंच के द्वारा कुछ कैमरे जब्त किये गये थे लेकिन उसकी आदत में सुधार नहीं हुआ. 27 जनवरी को जब मुखु यादव की पत्नी के साथ ऐसी घटना की गयी तो कई लोग मिलकर अश्लील तस्वीर बनाने से क्रुद्ध होकर उसकी पिटायी की थी.
ग्रामीणों ने इस गंभीर मामले में पुलिस प्रशासन से समूचित कारवाई करने की मांग की है. एसपी से अनुरोध किया है कि अश्लील हरकत करने वाले आरोपित युवक जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया जाय और कैमरे एवं अन्य इलेक्ट्रोनिक मशीन जब्त किये जायें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement