31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विषाक्त हलवा खाने से 24 बच्चों की बिगड़ी तबीयत

चमन बिगहा आंगनबाड़ी केंद्र में हुआ हादसा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती किये गये बच्चे खाने में छिपकली के मरे रहने की अभिभावकों ने की शिकायत जहानाबाद : सदर प्रखंड के चमन विगहा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को विषाक्त हलवा खाने से 24 बच्चों की हालत बिगड़ गयी. बच्चों को जहानाबाद […]

चमन बिगहा आंगनबाड़ी केंद्र में हुआ हादसा

सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती किये गये बच्चे
खाने में छिपकली के मरे रहने की अभिभावकों ने की शिकायत
जहानाबाद : सदर प्रखंड के चमन विगहा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को विषाक्त हलवा खाने से 24 बच्चों की हालत बिगड़ गयी. बच्चों को जहानाबाद सदर अस्पताल में भरती किया गया है. महादलित परिवार के सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. हलवे में छिपकली मरे रहने की बात कही जा रही है़ एसडीएम नवल किशोर चौधरी और एसडीपीओ अशफाक अंसारी ने सदर अस्पताल जाकर सभी बच्चों की स्थिति देखी. एसडीएम ने बताया कि हलवे में छिपकली मरे रहने की शिकायत अभिभावकों ने की है, लेकिन इसका ट्रेस आउट अभी नहीं हो पाया है. सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.
सदर अस्पताल में भरती बच्चों पर चिकित्सकों के द्वारा पूरी निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने जानकारी दी कि अस्पताल में भरती कराये गये बच्चों के अलावा गांव के उन बच्चों पर भी नजर रखी जा रही है, जिन्होंने हलवा खाया है. मामले की जांच की जा रही है. खबर के अनुसार गुरुवार को चमन विगहा आंगनबाड़ी केंद्र के नामांकित 40 बच्चों के बीच टेक होम राशन का वितरण किया जाना था. खाना बनने में थोड़ा विलंब हुआ. हलवा बना था जिसे दोपहर बारह-एक बजे बच्चों के बीच वितरित किया गया था. बच्चों ने हलवा खाया और थोड़े ही देर में खाने के बरतन में छिपकली के मरे हुए अंश कुछ बच्चे और अभिभावकों ने देखा.
देखते-ही-देखते एक वर्ष से लेकर 13 वर्ष उम्र तक के बच्चे-बच्चियों की तबीयत बिगड़ने लगी. प्रिंस, आदित्य, सुनाली, सोनू, रेशम, राजकिशोर रोशन, सत्यम, संगीता, अमित और रूपा सहित कुल 24 बच्चों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चमन विगहा निवासी ममता देवी जूली देवी, तरुण देवी, राधेश्याम दास सहित अन्य अभिभावक हलवा में छिपकली के मरे रहने की चर्चा कर रहे थे. डाॅक्टरों के द्वारा किये गये इलाज और सभी बच्चों की हालत ठीक रहने की बात सुन कर अभिभावकों ने सुकून महसूस किया. उधर, प्रशासनिक स्तर से मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें