प्रथम सौपान प्रशिक्षण शिविर का समापन जहानाबाद (नगर). भारत स्काउट और गाइड द्वारा घोषी प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय, अलीगंज में संचालित प्रथम सौपान प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया. कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण का कार्य स्काउट मास्टर अमित कुमार द्वारा किया जा रहा है. प्रशिक्षण में नियम, प्रतिज्ञा, व्यायाम, झंडा गीत, प्रार्थना, प्राथमिक उपचार, पिरामीड़ के साथ विभिन्न प्रकार के खेल, गीत-संगीत की जानकारी दी गयी है. इसका प्रमाणपत्र 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर वितरित किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शारिरिक शिक्षक उमाशंकर कुमार ने कहा कि स्काउट और गाइड के कार्यक्रमों से बच्चों में देशप्रेम की भावना जागृत होती है. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इधर, राजकीयकृत आदर्श मध्य विद्यालय, मखदुमपुर में प्रथम सौपान प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र वितरित किया गया. प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ओझा द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाणपत्र वितरण के दौरान बताया गया कि द्वितीय सौपान प्रशिक्षण भी इसी विद्यालय में आयोजित कराया जायेगा. इस अवसर पर संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार, शिक्षक राजेंद्र कुमार, दयानंद सिंह, रामनिवास कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
प्रथम सौपान प्रशक्षिण शिविर का समापन
प्रथम सौपान प्रशिक्षण शिविर का समापन जहानाबाद (नगर). भारत स्काउट और गाइड द्वारा घोषी प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय, अलीगंज में संचालित प्रथम सौपान प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया. कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने किया. कार्यक्रम में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement