खेल को खेल की भावना से ही खेलें :डाॅ अभिराम पीपी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटनरथम दिन कुल छह हाऊस के बीच जूनियर समूह की एकल प्रतिस्पर्द्धा हुई जहानाबाद सदर. पीपी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वार्षिक खेलकूद का उद्घाटन पीपी शैक्षणिक स्कूल के चैयरमैन डाॅ अभिराम सिंह ने की. यह वार्षिक प्रतियोगिता एक सप्ताह तक चलेगा. उद्घाटन के बाद डॉ अभिराम ने कहा कि बच्चे खेल को खेल की भावना से अनुशासन में रह कर खेलें. खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इन्होंने कहा कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का वास होता है. खेलकूद स्वस्थ तन के लिए बहुत जरूरी है . इन्होंने विद्यालय के प्राचार्य एवं शारीरिक शिक्षकों को विद्यालय में खेल की नियमित शिक्षा देने पर बल दिया. प्रथम दिन कुल छह हाऊस के बीच आयोजित जूनियर समूह की एकल प्रतिस्पर्द्धा संपन्न हुई . जिसमें 100 मीटर दौड़ में छात्रा समूह के आनंद हाऊस की आकांक्षा , सुस्मिता और निशा भारती तथा छात्रा समूह में सुनिता विलियम हाऊस के प्रभाकर , कलाम हाऊस के अंकित व प्रियांशु विजेता रहे. 200 मीटर में छात्रा समूह के आनंद हाऊस की अंजली व ऋतिका एवं सचिन हाऊस की प्रिया तथा छात्रों के समूह में विलियम हाऊस का सूरज एवं आनंद हाऊस के उज्जवल व सत्यम विजेता रहे. 400 मीटर दौड़ में छात्रा समूह में कलाम हाऊस की शब्या, नीलू, दीपशिखा तथा छात्रों के समूह में आयुष्ज्ञ, असलम एवं शिवम विजेता घोषित हुए. 800 मीटर दौड़ में छात्रा समूह में आनंद हाऊस की सलोनी एवं सचिन हाऊस की नेहारिका व प्रियंका तथा छात्रों में सचिन हाऊस के सुमित, प्रकाश तथा अश्विनी विजयी हुए. वहीं लंबी छलांग की छात्रा समूह में आनंद हाऊस की सलोनी व ऋतिका एवं सचिन हाउस की निहारिका तथा छात्र समूह में सचिन हाउस के मो आमिर व विलियम हाऊस के रजनीश व प्रभाकर विजेता घोषित किये गये. ऊंची छलांग की छात्रा समूह में आनंद हाऊस की मुस्कान व सचिन हाऊस की निहारिका एवं आंचल तथा छात्र समूह में दीनकर हाऊस के आशुतोष व अनिश एवं विलियम हाऊस के गौतम व सन्नी विजयी हुए. शॉटपुट छात्रा समूह में आनंद हाऊस की अंशु व ब्युटी एवं दिनकर हाऊस की अंजली तथा छात्र समूह में विलियम हाऊस के सूरज व प्रभाकर तथा दिनकर हाऊस के प्रशांत विजयी हुए.डिसकस थ्रो के छात्रा समूह में कलाम हाऊस की तनुप्रिया, आनंद की प्रगित व विलियम्स की मनाली तथा छात्र समूह में आनंद के भानू प्रताप,विलियम्स के सूरज तथा लक्ष्मी हाऊस के सौरभ विजयी घोषित हुए. पूरी प्रतिस्पर्द्धा में छात्राओं के समूह में सचिन हाऊस 16 मेडल प्राप्त कर प्रथम, कलाम हाऊस 13 मेडल प्राप्त कर द्वितीय तथा विलियम हाऊस 11 मेडल के साथ तृतीय स्थान पर रहा. वहीं छात्रों के समूह में 37 मेडल के साथ लक्ष्मी हाऊस प्रथम, 28 मेडल के साथ आनंद हाऊस द्वितीय तथा 25 मेडल के साथ दिनकर हाऊस तृतीय स्नान पर रहे.प चैम्पियन हाऊस की घोषणा बाकी शेष प्रतिस्पर्द्धाओं के पश्चात की जायेगी. विद्यालय प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने बताया कि विजेताओं को प्रतियोगिता समाप्ति के दिन गोल्ड,सिल्वर व ब्रॉज मेडल के साथ-साथ प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.
खेल को खेल की भावना से ही खेलें :डॉ अभिराम
खेल को खेल की भावना से ही खेलें :डाॅ अभिराम पीपी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटनरथम दिन कुल छह हाऊस के बीच जूनियर समूह की एकल प्रतिस्पर्द्धा हुई जहानाबाद सदर. पीपी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वार्षिक खेलकूद का उद्घाटन पीपी शैक्षणिक स्कूल के चैयरमैन डाॅ अभिराम सिंह ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement