धुम्रपान मुक्त जिला घोषित होगा जहानाबाद: डीएम तम्बाकु नियंत्रण समन्वय समिति की बैठकप्रतिदिन तम्बाकु जनित 2740 लोगों की हो रही मौत फोटो- 01जहानाबाद, नगर. जिले को धुम्रपान मुक्त घोषित किया जायेगा. सरकारी कार्यालयों एवं पब्लिक बिल्डिंग को धुम्रपान मुक्त किया जायेगा. इसके लिए कोटपा कानून का सख्ती से पालन किया जायेगा. जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को टोबैको फ्री एरिया बनाया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कदम बढ़ाया गया है. उक्त बातें डीएम मनोज कुमार सिंह ने तंबाकु नियंत्रण समन्वयक समिति की बैठक में कहीं. उन्होंने कहा की कोटपा कानून के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए जीविका तथा आंगनबाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जायेगा. वहीं सभी विद्यालयों आंगनबाड़ी केंद्रों तथा पंचायत भवनों में बाल पेंटिंग करा धुम्रपान से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी जायेगी. डीएम ने कोटपा कानून के तहत सख्त कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि तंबाकु पदार्थ बेचने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये. तंबाकु की बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से हो रही तंबाकु उत्पादों की बिक्री के खिलाफ कई कार्रवाई करने का आदेश दिया. बैठक में सीड्स के अधिकारी दीपक कुमार ने बताया की धुम्रपान से वर्ष 2007 में 57 लाख लोगों की मौत हुई थी. धुम्रपान सुनामी का रूप लेता जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन एचआइवी से 466, टीबी से 1 हजार तथा तंबाकू जनित बीमारियों से 2740 लोगों की मौत हो रही है. बिहार में भी प्रतिवर्ष 75 हजार से अधिक रोगी तंबाकू जनित बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं जिनमें 50 से 55 हजार की मौत प्रतिवर्ष हो रही है. प्रतिदिन 5 हजार से अधिक बच्चे तंबाकू सेवन की शुरुआत कर रहे हैं. 13 से 15 वर्ष के बच्चे भी तंबाकू का उपयोग कर रहे हैं. ऐसे में कोटपा कानून के तहत तंबाकू सेवन के घातक प्रभावों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है. बैठक में डीएम ने कोटपा कानून के तहत सख्त कार्रवाई करने का आदेश देते हुए कहा कि इसकी शुरुआत सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों से करें. कार्यालय में तंबाकू का उपयोग करने वाले कर्मियों पर जुर्माना लगाएं. सार्वजनिक स्थलों पर धुम्रपान करना अपराध है. इस अपराध के खिलाफ अभियान चलाकर रोक लगाना है. बैठक में उपविकास आयुक्त, सिविल सर्जन, डीएसपी मुख्यालय, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा सहित तंबाकू नियंत्रण समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
धुम्रपान मुक्त जिला घोषित होगा जहानाबाद: डीएम
धुम्रपान मुक्त जिला घोषित होगा जहानाबाद: डीएम तम्बाकु नियंत्रण समन्वय समिति की बैठकप्रतिदिन तम्बाकु जनित 2740 लोगों की हो रही मौत फोटो- 01जहानाबाद, नगर. जिले को धुम्रपान मुक्त घोषित किया जायेगा. सरकारी कार्यालयों एवं पब्लिक बिल्डिंग को धुम्रपान मुक्त किया जायेगा. इसके लिए कोटपा कानून का सख्ती से पालन किया जायेगा. जिले के सभी शिक्षण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement