शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण बहला-फुसलाकर इंटर की छात्रा को ले गया था दिल्ली15 दिनों तक दोस्त के घर में रखा था नाबालिग कोमोबाइल फोन से चढ़ा प्रेम परवान परपरसबिगहा थाना क्षेत्र के पंडुई गांव की निवासी है पीड़िता गांव में दोबारा पहुंचने पर पकड़ा गया युवकमहिला थाने में एफआइआर दर्ज, लड़की की करायी गयी मेडिकल जांचजहानाबाद. मोबाइल फोन से प्रेम परवान चढ़ा. फिर आंखें चार हुई. शादी करने का झांसा दे बहला-फुसलाकर एक नाबालिग लड़की को दिल्ली ले जाया गया. 15 दिनों तक यौन शोषण किया गया फिर लड़की को उसके हाल पर छोड़ दिया गया. यह घटना परसबिगहा थाना क्षेत्र के पंडुई गांव निवासी इंटर की छात्रा नम्रता कुमारी (16 वर्ष, काल्पनिक नाम) के साथ हुई. भेलावर ओपी के लालाचक गांव निवासी चंदन कुमार नामक आरोपित युवक को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को महिला थाने में मामला आने के बाद लड़की की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी.महिला थाने की पुलिस और अपनी मां के साथ अस्पताल आयी पीड़िता का कहना है कि पंडुई गांव के ही निवासी किसी युवक से चंदन कुमार की दोस्ती है और उसी के माध्यम से उसका(लड़की का) मोबाइल नंबर चंदन को मिल गया. मोबाइल से ही बात शुरू हुई. इसके बाद चंदन ने उसे पूरी तरह अपने विश्वास में ले लिया. स्वजातीय कुंवारा व नौकरीपेशा होने का दिया था झांसा:नाबालिग का कहना है कि चंदन ने अपने को उसी के समाज का कुंवारा और नौकरी करने वाला बताया था जो झुठ निकला. वह शादीशुदा और एक बच्चे का बाप है. बहला-फुसलाकर छठ के नहाय-खाय के दिन उसे भगाकर दिल्ली ले गया था. दिल्ली में उसे एक दोस्त के मकान में 15 दिनों तक रखा गया और उसका यौन शोषण किया जाता रहा. इसके बाद कुछ दिनों पूर्व दोनों जहानाबाद आए. युवक ने लड़की को एक टेंपो पर बिठाकर पंडुई गांव का रास्ता दिखा दिया. शादी करने से वह मुकर गया. लड़की जब घर लौटी तो आप बीती अपने घर के लोगों को सुनायी. लड़की के घर आने पर हुई गिरफ्तारी:लड़की मोबाइल से उक्त युवक को लगातार शादी करने के लिए प्रेसर देती रही लेकिन वह मुकरता रहा. चंदन अपनी गलत मंशा के तहत लड़की को बहलाता-फुसलाता रहा. उसका प्रेम एक फिर जगा और गुरुवार को पंडुई गांव स्थित लड़की के घर पहुंच गया. नम्रता की मां ने बताया कि वह आकर उसकी बेटी को रुकसत करने की बात कहने लगा.मामला सुन गांव के लोग जुट गये. घर के लोगों ने उसे बंधक बना लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी .बाद में यह खुलासा हुआ की वह न तो स्वजातीय है और नही नौकरी पेशा. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. बहरहाल महिला थाने में उक्त युवक को गिरफ्तार कर रखा गया है. पुलिस आगे की कारवाई कर रही है.
BREAKING NEWS
शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण
शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण बहला-फुसलाकर इंटर की छात्रा को ले गया था दिल्ली15 दिनों तक दोस्त के घर में रखा था नाबालिग कोमोबाइल फोन से चढ़ा प्रेम परवान परपरसबिगहा थाना क्षेत्र के पंडुई गांव की निवासी है पीड़िता गांव में दोबारा पहुंचने पर पकड़ा गया युवकमहिला थाने में एफआइआर दर्ज, लड़की की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement