किसानों को हक दिलाने की लड़ेंगे लड़ाई : डा. जगदीश शर्मा हम मोरचा ने समाहरणालय पर दिया धरना फोटो -3जहानाबाद सदर. किसानों को हक दिलाने के लिए हमसे जो बन पड़ेगा करेंगे तथा सड़क से लड़ाई लड़कर उनको हक दिलायेंगे . उक्त बातें हिन्दुस्तान आवाम मोरचा सेक्यूलर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ जगदीश शर्मा ने मोरचा द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर समाहरणालय पर आयोजित धरना को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा जब सरकार जनता की मांग को अनसूनी कर देती है तब विपक्षी दल का कर्त्तव्य बनता है कि जनता की मांगों को लेकर संघर्ष करें. हमारी पार्टी किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर है. किसानों की हक की लड़ाई लड़ने के लिए सरकार के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. उन्होंने कहा की राज्य सरकार की जटिलता की वजह से किसानों की धान की खरीदारी नहीं हो पा रही है. पिछले साल पैक्स को धान की खरीदारी करने के लिए 25 लाख दिया गया था. उसे घटा कर सरकार इस वर्ष आठ लाख कर दिया. ऐसे पैक्स में धान की खरीदारी नहीं हो पा रही तथा किसान औने-पौने दाम पर धान बिचौलिये के हाथ बेच रहे हैं. उन्होंने कहा की सरकार की उदासीनता की वजह से किसानों को डीजल अनुदान की राशि अब तक नहीं मिल पायी है. यह सरकार किसान व मजदूर विरोधी है. धरना की अध्यक्षता मोरचा के जिलाध्यक्ष विन्देश्वर सिंह कुशवाहा ने की . जबकि संचालन जिला प्रधान महासचिव अश्विनी कुमार शर्मा ने की. धरना को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश चंद्रवंशी , मनीष शर्मा, प्रो विरेंद्र सिंह, चुन्नु शर्मा, अभय शर्मा, अरुण शर्मा, कौलेश शर्मा, धनंजय तिवारी,नागेश्वर मांझी, राजाराम मांझी, अजय पासवान, सहित कई लोगों ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
किसानों को हक दिलाने की लड़ेंगे लड़ाई : डा. जगदीश शर्मा
किसानों को हक दिलाने की लड़ेंगे लड़ाई : डा. जगदीश शर्मा हम मोरचा ने समाहरणालय पर दिया धरना फोटो -3जहानाबाद सदर. किसानों को हक दिलाने के लिए हमसे जो बन पड़ेगा करेंगे तथा सड़क से लड़ाई लड़कर उनको हक दिलायेंगे . उक्त बातें हिन्दुस्तान आवाम मोरचा सेक्यूलर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह जहानाबाद के पूर्व सांसद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement