21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असलहे परचेज करने की थी योजना

एके 47 व स्टेनगन खरीदने के लिए बनाया गया था प्लान झारखंड के टाटा में छह लाख 80 हजार रुपये पर हुई थी डील जब्त डायरी से करीब 50 लाख रुपये रंगदारी वसूलने का हुआ खुलासा गिरोह के अन्य सदस्यों के द्वारा पटना में भी हुई है हथियारों की खरीदारी जहानाबाद : हथियारों के सौदागर, […]

एके 47 व स्टेनगन खरीदने के लिए बनाया गया था प्लान

झारखंड के टाटा में छह लाख 80 हजार रुपये पर हुई थी डील
जब्त डायरी से करीब 50 लाख रुपये रंगदारी वसूलने का हुआ खुलासा
गिरोह के अन्य सदस्यों के द्वारा पटना में भी हुई है हथियारों की खरीदारी
जहानाबाद : हथियारों के सौदागर, रंगदारी वसूलने वाला और जारी फरमान की उपेक्षा करने पर हत्या की घटनाओं को अंजाम देने वाला अंतरराज्यीय गिरोह का शूटर 36 वर्षीय हरपाल सिंह पटना के नौबतपुर से हथियार खरीदने वाला था झारखंड और बिहार में इसे क्राइम जगत का डॉन कहा जाता है.
इसने दो-चार नहीं बल्कि सैकड़ों-व्यवसायियों से बतौर रंगदारी 50 लाख रुपये की वसूली की है. झारखंड के जमशेदपुर में गैंग के इस मुख्य सरगना को पूरे बिहार में रंगदारी वसूलने वाले मनोज सिंह गिरोह का वरदहस्त है. जो ए के 47 , स्टेनगन और अन्य अत्याधुनिक असलहे खरीदने के लिए आई 20 हुंडई कार से अपने एक सहयोगी जगराज सिंह के साथ जमशेदपुर से पटना के लिए निकला था.
पटना जिले के नौबतपुर में हथियारों की सप्लाई होनेवाली थी. इसके लिए टाटा में ही कुछ दिनों पूर्व छह लाख 80 हजार रुपये पर डील हुई थी. लेकिन गुप्त सूचना पाकर जहानाबाद पुलिस प्रशासन ने इस गिरोह की इन योजनाओं पर पानी फेर दिया.
इस गिरोह के पास से एक डायरी मिली है. जिसमें कई व्यवसायियों के मोबाइल नंबर है इसमें ज्वेलरी दुकान, टेंट संचालक, हार्डवेयर, कपड़े, स्टेशनरी, श्रृगांरिक प्रसाधन, होटल, इलेक्ट्रोनिक्स, किराना, दवा सहित अन्य कई तरह के कारोबार करने वाले व्यवसायियों के नाम अंकित हैं. किससे कितने रुपये वसूलने हैं, किसने किस तारीख को कितने रुपये दिये कब कितना रुपया लेना है इसका ब्योरा डायरी में अंकित है.
पटना जिल में भी हुई है हथियारों की डीलर :पुलिस के अनुसार अंतरराज्यीय गिरोह के अपराधियों ने पटना जिले में हथियारों की डील की है खरीदारी हुई है. हथियारों का बड़ा जखीरा पकड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तार हरपाल ने पुलिस के समक्ष पटना में असलहों की डील होने और हथियार खरीदे जाने की बात स्वीकार की है.
जमशेदपुर पुलिस लेगी रिमांड पर:झारखंड के दो शातिर अपराधियों के पकड़े जाने की सूचना पाकर जमशेदपुर पुलिस जहानाबाद पहुंची रात में यहां आयी झारखंड पुलिस ने दोनों गिरफ्तार अपराधियों से घंटों गहन पुछताछ की व जब्त हथियारों को देखा. अग्रेतर कार्रवाई के तहत जमशेदपुर पुलिस हरपाल सिंह और जगराज सिंह को रिमांड पर लेगी. एसपी ने इसकी पुष्टी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें