28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहानाबाद जेल को उड़ाने की धमकी

जहानाबाद जेल को उड़ाने की धमकीमंडल कारा की बढ़ायी गयी सुरक्षा, एफआइआर दर्जफोटो – 15जहानाबाद. काको स्थित जहानाबाद मंडल कारा को उड़ाने की घमकी दी गयी है. जेल में शनिवार को मिले एक स्पीड पोस्ट में जेल को उड़ाने की घमकी दी गयी है. उस पत्र में किसी अखिलेश कुमार नामक व्यक्ति ने मंडल कारा […]

जहानाबाद जेल को उड़ाने की धमकीमंडल कारा की बढ़ायी गयी सुरक्षा, एफआइआर दर्जफोटो – 15जहानाबाद. काको स्थित जहानाबाद मंडल कारा को उड़ाने की घमकी दी गयी है. जेल में शनिवार को मिले एक स्पीड पोस्ट में जेल को उड़ाने की घमकी दी गयी है. उस पत्र में किसी अखिलेश कुमार नामक व्यक्ति ने मंडल कारा को उड़ाने की घमकी दी गयी है. धमकी के मद्देनजर काराधीक्षक रामचन्द्र महतो ने काको थाने में एफआइआर दर्ज कराया है और जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.जानकारी के अनुसार पूर्वाह्न करीब पौने बारह बजे एक स्पीड पोस्ट इएफ 424132381 आइएन जो पटना जीपीओ से निबंधित डाक द्वारा प्रेषित किया गया है, जहानाबाद जिला मंडल कारा को मिला. डाक को खोला गया, तो समाचार पत्र के कतरन में तह कर रखा गया कम्प्यूटर मुद्रित एक संदेश प्राप्त हुआ जिसमें लिखा था, मैं जेल को उड़ा दूंगा यदि हिम्मत है तो रोक लो मुझे. इस संबंध में काराधीक्षक ने जेल महानिरीक्षक, जहानाबाद के डीएम और एसपी को सूचना दी और काको थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद कारा में सभी स्तरीय सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है. काको थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह, जेल के अधिकारीने सशस्त्र बलों के साथ जेल के भीतर गहन तलाशी की. बम निरोधक दस्ते भी जेल में पहुंच गये जिनके द्वारा जेल के भीतर और बाहर गहन तलाशी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें