27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जारी तेज पछूआ हवा से चिंतित हैं किसान

जारी तेज पछूआ हवा से चिंतित हैं किसान मौसम की बेरुखी से रबी के फसल पर पड़ेगा प्रतिकूल असरजहानाबाद. जनवरी माह में आम दिनों की अपेक्षा जिले में शनिवार को जारी तेज पछूआ हवाओं से लोगों ने दिन चर्या में अपने आप को असहज महसूस किया. पूरे दिन तेज पछूआ हवाओं का जोर एवं पुस […]

जारी तेज पछूआ हवा से चिंतित हैं किसान मौसम की बेरुखी से रबी के फसल पर पड़ेगा प्रतिकूल असरजहानाबाद. जनवरी माह में आम दिनों की अपेक्षा जिले में शनिवार को जारी तेज पछूआ हवाओं से लोगों ने दिन चर्या में अपने आप को असहज महसूस किया. पूरे दिन तेज पछूआ हवाओं का जोर एवं पुस माह में फगुनाहट का एहसास होता रहा. पेड़ों को झकझोर कर चल रही तेज पछूआ हवा आम लोगों के जीवन पर अपना असर दिखलाता रहा. तेज हवा के कारण काफी लोग परेशान दिखे. सड़क पर तेज हवा के कारण उड़ रही धूल से लोग आंख मलते दिखे. वहीं दो पहिया वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पडा. शनिवार की सुबह में आसमान में बादल छाये थे. छाये बादल को देखकर किसानों को बारिश होने का आसरा दिख रहा था. लेकिन पछूआ हवा से बादल साफ हो गये. बिते दो दिनों से अासमान से निकले तीखे धूप एवं बदले मौसम से पुस माह में पड़ने वाली कड़ाके की ठंड से लोगों को निजात मिल गया है. बीते वर्ष पूस माह में हाड़ कंपाने वाली ठंड के मौसम का कहर इस वर्ष आमलोगों के जीवन पर अपना असर नहीं दिखा रहा है. किसान हैं चिंतित: बदले मौसम व जारी तेज पछूआ हवा से किसान चिंतित हैं. जिले में जारी तेज पछूआ हवाओं से फसल पर पड़ने वाली प्रतिकूल असर के कारण उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच गयी हैं. मौसम की बेरुखी एवं खेतों में नमी कम रहने के कारण रबी के उत्पादन पर मौसम का खास असर दिखता नजर आ रहा है. पूर्व सरपंच व किसान अमैन निवासी राम भरोसा प्रसाद सिंह बताते हैं कि मौसम के मार के कारण किसान इस वर्ष बेहाल हो गये हैं. तापमान में उतार- चढ़ाव के कारण अन्य वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष रबी का उत्पादन कम होने की आशंका है. उन्होंने बताया की जारी तेज पछूआ हवा से खेतों की नमी समय से पहले भाग जायेगी. एवं इससे दलहन फसल, मसूर, खेसारी, अरहर, मटर जैसी कई फसलें प्रभावित होगी. पोखमा निवासी ब्रजेश शर्मा बताते हैं कि ठंड कम रहने की वजह से इस वर्ष गेंहू का फसल भी प्रभावित होगा. तथा अनुमान के मुताबिक काफी कम होने का आसरा दिख रहा है. चैनपुरा निवासी कन्हैया शर्मा बताते हैं कि धान फसल के बाद रबी फसल से किसानों को काफी अपेक्षा थी . मौसम की बेरुखी से किसानों की आस पर पानी फिरता दिख रहा है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें