200 मामलों की सुनवाई
Advertisement
जनता दरबार . लोगों ने िबजली बिल में गड़बड़ी का लगाया आरोप
200 मामलों की सुनवाई छाया राशन-केरोसिन का मामला जहानाबाद,नगर : जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया . आमजनों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने तथा उन्हें सुलभता के साथ न्याय दिलाने को लेकर आयोजित जनता दरबार में राशन -किरासन का मामला छाया रहा . जिले के […]
छाया राशन-केरोसिन का मामला
जहानाबाद,नगर : जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया . आमजनों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने तथा उन्हें सुलभता के साथ न्याय दिलाने को लेकर आयोजित जनता दरबार में राशन -किरासन का मामला छाया रहा . जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में आये फरियादियों ने यह शिकायत किया कि उन्हें राशन कार्ड नहीं मिला है जिसके कारण वे राशन -किरासन से वंचित हैं .
डीएम ने ग्रामीणों की शिकायतें सुनने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी को इसकी जांच कर समस्या का निराकरण करने को कहा . जनता दरबार में सदर प्रखंड के जामुक पंचायत से आये बीपीएल परिवार के लोगों ने बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत की . ग्रामीणों का कहना था कि वे सभी बीपीएल कार्डधारी हैं . बिजली विभाग द्वारा उन्हें बिजली का कनेक्शन दिया गया था . 29 जनवरी 2014 से पहले उनके यहां बिजली नहीं आयी थी और बिजली विभाग के कोई अधिकारी भी इसकी जांच करने नहीं आये थे.
लेकिन विभाग द्वारा सभी बीपीएल परिवारों को 2013 से 2014 तक बिजली बिल भेज दिया गया है वह भी पांच हजार से अधिक राशि की . ग्रामीणों ने फरियाद किया कि बिजली बिल में गड़बड़ी की सुधार करायी जाये . जामुक के ग्रामीण डोमन ठाकु्र , छोटे लाल , कमलेश मालाकार , रामचंद्र , केदन राम , अवधेश भगत आदि बीपीएल कार्डधारियों को पांच हजार चार सौ चौरासी रुपये का बिजली बिल विभाग द्वारा थमा दिया गया है .
डीएम ने बिजली विभाग के अधिकारी को इसकी जांच करा बिल में सुधार कराने को कहा . जनता दरबार में शिक्षा विभाग , सामाजिक सुरक्षा पेंशन , बैंक ऋण , जमीनी विवाद आदि का मामला भी आया जिसे जांच के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को सौंप दिया गया . जनता दरबार मे 200 मामलों की सुनवाई की गयी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement