31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स नहीं कर रहीं धान की खरीदारी

नगर : राज्य सरकार द्वारा पांच दिसंबर से ही धान अधिप्राप्ति की घोषणा की गयी थी .लेकिन जिले में काफी विलंब से धान खरीद का कार्य आरंभ हुआ . प्रशासनिक स्तर पर धान खरीद को लेकर लंबी तैयारियों के उपरांत धान खरीद का कार्य आरंभ हुआ .लेकिन धान अधिप्राप्ति की गति इतनी धीमी रही की […]

नगर : राज्य सरकार द्वारा पांच दिसंबर से ही धान अधिप्राप्ति की घोषणा की गयी थी .लेकिन जिले में काफी विलंब से धान खरीद का कार्य आरंभ हुआ . प्रशासनिक स्तर पर धान खरीद को लेकर लंबी तैयारियों के उपरांत धान खरीद का कार्य आरंभ हुआ .लेकिन धान अधिप्राप्ति की गति इतनी धीमी रही की अब तक मात्र 220 एमटी धान ही खरीदा गया है . धान अधिप्राप्ति को लेकर जिले में 92 क्रय केंद्र बनाये गये हैं .

लेकिन अधिकांश क्रय केंद्रों पर आज भी ताला लटक रहा है . धान क्रय को लेकर पैक्स के अलावा व्यापार मंडल तथा एसएफसी द्वारा भी क्रय केंद्र खोला गया है लेकिन यहां भी धान की खरीद नहीं हो रही है . धान अधिप्राप्ति को लेकर सरकार द्वारा जो मापदंड निर्धारित किया गया है उसमें व्याप्त विसंगतियों के कारण अधिकांश केंद्रों पर धान खरीद का कार्य ठप है. जिले में मात्र सात पैक्सों द्वारा ही धान की खरीद की गयी है. वहां भी अब धान खरीद का कार्य नहीं हो रहा है.

जिले में संभावित उपज को देखते हुए 60 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निधारित किया गया है. लेकिन अब तक मात्र 220 एमटी धान की ही खरीद हो सकी है. ऐसे में किसान अपनी उपज को लेकर क्रय केंद्रों का चक्कर लगा रहे हैं या फिर व्यापारी के हाथों अपनी उपज को औने -पौने दाम पर बेचने को मजबूर हो रहे हैं.

क्यों नहीं खरीदी जा रही धान:
सरकार द्वारा धान अधिप्राप्ति को लेकर जो मापदंड निर्धारित किये गये हैं उसके अनुसार इस बार पैक्स को धान खरीद करने के बाद उन्हें उसका चावल बनाकर एसएससी को देना है. एैसे में अब तक अधिकांश पैक्स का एग्रीमेंट मीलर के साथ नहीं होने से पैक्स धान खरीद नहीं कर रहे हैं.
वहीं इस बार पैक्स को मात्र आठ लाख का सीसी को- ऑपरेटिव बैंक द्वारा किया गया है. इतनी राशि में चार-पांच किसानों का ही धान खरीदा जा सकता है. जबकि अधिकांश किसान धान बेचने को तैयार बैठे हैं. पैक्स द्वारा धान की खरीद नहीं किये जाने के पीछे यह भी कारण है कि जैसे ही कुछ किसानों का धान खरीदा जायेगा अन्य किसान भी धान खरीद को लेकर आंदोलन करने लगेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें