रतनी जहानाबाद : प्रखंड क्षेत्र के बसुआ पंचायत अंतर्गत बेलदार बिगहा गांव में अबतक बिजली नहीं पहुंची है. बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है. लगभग 800 की आबादी वाले इस गांव में अधिकांशत: केवट जाति के लोग रहते हैं . बिजली के अभाव में लोग लालटेन या फिर सोलर लाइट के जरिये अपना काम चला रहे हैं.
इस गांव में विद्यालय भी नहीं है, जिसके कारण यहां के बच्चों को पढ़ने के लिए अरवल जिले निजामपुर गांव स्थित विद्यालय में जाना पड़ता है . उप प्रमुख रीता देवी बतातीं हैं कि इस गांव के आस पास बिजली जलती है लेकिन इस गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंची . हालांकि ग्रामीण कई बार बिजली विभाग का चक्कर लगा चुके हैं. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई. बिजली के अभाव में बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ता है वहीं किसानों को भी कृषि कार्य कठिनाई होती है.