काशीचक : बाजार के दुकानदार अर्जून लाल का पुत्र संदीप के अपहरण होने की आशंका अब प्रेम-प्रसंग में बदल गया है. थाने में संदीप के अपरहण होने की सूचना दर्ज करायी गयी थी़ इससे प्रशासन सहित बाजार वासियों की बेचैनी बढ़ गयी थी़ इधर, सोमवार की सुबह संदीप ने थाना पहुंच कर थाना प्रभारी के समक्ष अपना बयान दिया़ इसमें मामला प्रेम प्रसंग का निकला़ जानकारी के अनुसार, पिछले कई साल से संदीप का मधेपुरा की रहनेवाली डॉली नाम की एक लड़की से से फोन पर बातचीत हो रही थी.
इसी क्रम में फोन पर डॉली ने पहली जनवरी को मिलने के लिए बुलाया गया़ 29 दिसंबर को संदीप ने घर में पटना जाने की बात बताते हुए कहा बाजार के दोस्त निलेश ने बुलाया है़ मैं पटना जा रहा हूं. कह कर घर से गायब हो गया. इधर, जब संदीप ने डॉली से बात की तो उसने संदीप को मधेपुरा बुलाया़ इस दौरान संदीप ने अपना मोबाइल बंद कर दिया़ इससे परिवारवालों की चिंता बढ़ गयी़ कुछ माह पहले यहां के एक युवक को दोस्त द्वारा बुला कर फिर हत्या कर दिया गया था़
इस घटना को लोग भुला नहीं पाये थे़ इसी घटना को लेकर संदीप की मां माधुरी देवी ने आनन-फानन में संदीप को दोस्त द्वारा बुलाये जाने और फिर बात नहीं होने से किसी अनहोनी की घटना समझ थाना में सूचना दर्ज कर डाली़ इससे बाजार में अपरहण की चर्चा होने लगी. अब संदीप की इस हरकत से बाजारवासियों में काफी रोष है़ संदीप ने प्रेम-प्रसंग के जाल में फंसकर न सिर्फ दोस्त को बदनाम किया, बल्कि अपने परिवार सहित बाजारवासियों को भी परेशानी में डाल दिया था़
लोगों की माने, तो पहले भी कई बार घर से बाहर रहकर मोबाइल बंद रखने का हरकत किया करता था़ मामला जो भी हो संदीप के सकुशल वापसी के बाद अब प्रशासन के साथ बाजार वासियों ने राहत महसूस किया़ जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी सूर्यकांत कुमार ने संदीप से बात कर पूरी छानबीन की है़ कानूनी कार्रवाई करते हुए संदीप को सिविल कोर्ट में बयान देने के लिए भेज दिया गया है.