31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

626 लोगों का गुरुजी बनने का सपना साकार

जहानाबाद (नगर) : वर्ष 2015 शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए काफी लक्की रहा. 626 अभ्यर्थियों का गुरुजी बनने का सपना साकार हो गया. वहीं, दो वर्षो से टकटकी लगाये पुस्तकालयाध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों को भी इस वर्ष नियोजन पत्र मिल गया . उर्दू शिक्षक बनने का सपना संजोए अभ्यर्थी के लिए भी यह साल यादगार रहा […]

जहानाबाद (नगर) : वर्ष 2015 शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए काफी लक्की रहा. 626 अभ्यर्थियों का गुरुजी बनने का सपना साकार हो गया. वहीं, दो वर्षो से टकटकी लगाये पुस्तकालयाध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों को भी इस वर्ष नियोजन पत्र मिल गया . उर्दू शिक्षक बनने का सपना संजोए अभ्यर्थी के लिए भी यह साल यादगार रहा .

साल के अंत में उनका सपना भी साकार हो गया . उन्हें नियोजन पत्र मिल गया . हालांकि निगरानी जांच के कारण वैसे नियोजित शिक्षकों को परेशानी भी झेलनी पड़ी जो फर्जी प्रमाण-पत्र तथा गलत टीइटी प्रमाण-पत्र के आधार पर शिक्षक बने बैठे थे . कुछ फर्जी शिक्षकों को इस्तिफा देना पड़ा वहीं अन्य फर्जी शिक्षकों की जांच निगरानी विभाग द्वारा कराया जा रहा है . जांच में जो लोग पकड़े जा रहे हैं उनके उपर एफआइआर दर्ज होने के साथ ही उन्हें बरखास्त किये जाने की कार्रवाई भी हो रही है .

जिले में वर्ष 2015 में वर्ग एक से पांच तक के लिए शिक्षकों का 934 पद रिक्त था . इन रिक्त पदों पर 399 शिक्षकों की बहाली की गयी . वहीं वर्ग छह से आठ तक के लिए 325 पद रिक्त था . जिस पर 193 शिक्षकों की बहाली हुई . जिले के माध्यमिक विद्यालयों में 139 पद रिक्त था . इन रिक्त पदों पर 66 शिक्षकों की बहाली हुई .

वहीं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 415 रिक्त पदों के लिए 47 शिक्षकों की बहाली हुई . जिले में पुस्तकालयाध्यक्ष पद के लिए 27 पद रिक्त था . इन रिक्त पदों पर 21 पुस्तकालयाध्यक्ष की बहाली की गयी . साल के अंत में सरकार के निर्देशानुसार उर्दू शिक्षकों की भी बहाली की गयी . हालांकि कई प्रखंडों में उर्दू शिक्षकों की बहाली अब तक नहीं हो सकी है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें