जहानाबाद : शहर के ऊंटा स्टेशन के समीप इंडियन बैंक में उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब अचानक बैंक का अलार्म बजने लगा. बुधवार की रात करीब सवा आठ बजे सायरन बजने से हलचल मच गयी. लोगों ने बैंक में कुछ अनहोनी की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने सक्रियता का परिचय दिया और कुछ ही मिनटों में इंडियन बैंक में पहुंच कर स्थिति से अवगत हुई. नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह सबसे पहले बैंक में पहुंचे.
कुछ ही देर बाद एसडीपीओ असफाक अंसारी भी सशस्त्र बलों के साथ वहां पहुंच गये और बैंक का निरीक्षण किया. दरअसल हुआ यह कि अभी कुछ ही दिनों पूर्व यहां खुले इंडियन बैंक में रात में काम हो रहा था. बैंक के चपरासी चंदन कुमार की मौजूदगी में कामगार पेंटिंग का काम कर रहे थे. सायरन नाइट मोड में था. अलार्म सिक्यूरिटी ऑन था.
जब एक कामगार स्ट्रॉग रूम के आयरन गेट के पास सफाई-रंगाई का काम कर रहा था तो वहां लगा सेंसर अलार्म के सामने आ गया और गूंजने लगी सायरन की आवाज. आवाज सुन कर बैंक के बाहर अफरातफरी मच गयी. लोगों मंे आशंका हो गयी कि बैंक में कुछ अनहोनी हो गयी है. इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी.