नये साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर उत्साह : पिकनीक स्पॉट सज-धज कर तैयार,युवाओं में दिख रहा खासा उत्साह फोटो-12,13 इंट्रो: जिधर देखें उधर नये साल की तैयारी. ऐसा लग रहा है मानों नववर्ष के स्वागत में लोग पलक पावड़े बिछाये हैं. अभी से ही युवाओं में एक नया उमंग दिखने को मिल रहा है. आखिर नववर्ष के आगमन का माहौल जो है. युवाओं में ऐसा उत्साह तो पिकनीक स्पॉट व अन्य जगहों पर तैयारियां लाजमी ही है. लिहाजा चारों तरफ उत्साह और उमंग का माहौल कायम है. जहानाबाद (नगर): चाहे वाणावर की पहाड़ी स्थल हो या फिर एरोड्राॅम के साईं मंदिर का इलाका ,जिधर देखिये उधर नववर्ष के स्वागत में तैयारियां जोरों पर हैं. उमंगों से लबालब युवा अपने-अपने तरीके से नववर्ष मनाने की तैयारियों में जुटे हैं. कहीं डीजे के साथ नाच-गाने की व्यवस्था है तो कहीं बेहतर पकवान के साथ मनोरंजन का कुछ नया माहौल बनाने की जुगत. हर तरफ उमंग और उत्साह का माहौल बरकरार है. वाणावर की पहाड़ी स्थल पर नववर्ष के माहौल की कुछ ज्यादा ही गहमा-गहमी रहती है इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर भी कड़े इंतजाम किये गये हैं. माहौल खुशनूमा बना रहे और रंग में भंग ना हो इसकी तैयारियां पूरी हो गयी हैं. यानि की साफ है कि नये साल का जश्न तो मनायें लेकिन एक दायरा निहित जरूर हो. हालांकि नये साल के जश्न के मद्देनजर कुछ एहतियातन कदम उठाने की बात हो रही है. नववर्ष का जश्न मनाने को लेकर तैयारियों का दौर आरंभ हो गया हैं.विशेष कर युवा वर्ग अभी से ही जश्न मनाने के लिए स्थान चिन्हित कर चुके हैं. उनके द्वारा जश्न की तैयारियां भी पूरी कर ली गयी हैं.आखिर कैसे मनायें नववर्ष का जश्न :युवक-युवतियां खास तौर से ध्यान दें कि कोई इस तरह की हरकत ना हो जिससे आस-पास का माहौल दुषित हो . जानकारों की मानें तो नये साल के जश्न के मद्देनजर युवतियों को खास ध्यान रखने की जरूरत है. उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वो जिसके साथ जश्न में शरीक होने जा रही हैं वो कौन है. अगर आपने कभी ड्रींक नहीं किया हो या फिर किसी मौके पर आपने कभी ड्रींक लिया भी हो दोनों ही स्थितियों में यह सुनिश्चित करना जरूरी होगा कि जश्न के माहौल में जो ड्रींक आपके समक्ष पेश किया जा रहा है वो आखिर क्या है. जश्न के स्थान का चुनाव :लोगों को और विशेष रूप से महिलाओं को यह ध्यान रखना होगा कि वो जहां जश्न मनाने जा रही हैं वो जगह कौन सी है. क्या उनका वो पूर्व परिचित जगह है या फिर वो पूर्व परिचित माहौल में जश्न मनाने जा रही हैं. जहां कहीं भी जश्न मनाने जायें इस बात की जानकारी घर या परिवार वालों को जरूर होनी चाहिए. महिला हेल्प लाइन की जरूरत :खास तौर से सुरक्षा के लिहाज से महिलाओं को महिला हेल्प लाइन का नंबर अपने पास जरूर रखना चाहिए. जहां कहीं भी जश्न में महिलाएं शामिल होने जा रही हैं वहां किसी तरह की कोई कठिनाई न आये इसके लिए उन्हें सुनिश्चित करना चाहिए. अगर कभी भी दुर्भाग्यवश उनके साथ कोई अभद्र व्यवहार हो या अपने आप को वो असुरक्षित महसूस करें तो महिला हेल्प लाइन का नंबर उन्हें मदद देगा. ग्रीटिंग्स की जमकर हुई बिक्री:नव वर्ष के अवसर पर लोगों को बधाई देने के लिए ग्रीटिंग्स की जमकर बिक्री हो रही हैं. बाजार में रंग-बिरंगे ग्रीटिंग्स की भरमार हैं. कागज पर उकेरे गये शुभकामना के सुंदर शब्दों के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक ग्रीटिंग्स कार्ड भी मार्केट की शोभा बढ़ा रही हैं.ग्रीटिंग्स की खरीदारी के लिए बाजार में लोग उमड़ रहे हैं. विशेष कर युवा वर्ग द्वारा ग्रीटिंग्स की जमकर खरीदारी की जा रही है.
BREAKING NEWS
नये साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर
नये साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर उत्साह : पिकनीक स्पॉट सज-धज कर तैयार,युवाओं में दिख रहा खासा उत्साह फोटो-12,13 इंट्रो: जिधर देखें उधर नये साल की तैयारी. ऐसा लग रहा है मानों नववर्ष के स्वागत में लोग पलक पावड़े बिछाये हैं. अभी से ही युवाओं में एक नया उमंग दिखने को मिल रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement