28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिरों के अवशेषों को किया जायेगा संरक्षित : आयुक्त

मंदिरों के अवशेषों को किया जायेगा संरक्षित : आयुक्तमीरा बिगहा में मूर्तियों का किया अवलोकन मखदुमपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण फोटो-03 जहानाबाद(नगर). जिले के मीरा बिगहा गांव में अनेक प्राचीन मंदिरों के अवशेष प्राप्त हुए हैं , जिसमें अन्नपूर्णा , उमा-महेश्वर , दूर्गा ,वैष्णव ,चामुंडा ,मातृ देवी आदि शामिल हैं . इसके […]

मंदिरों के अवशेषों को किया जायेगा संरक्षित : आयुक्तमीरा बिगहा में मूर्तियों का किया अवलोकन मखदुमपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण फोटो-03 जहानाबाद(नगर). जिले के मीरा बिगहा गांव में अनेक प्राचीन मंदिरों के अवशेष प्राप्त हुए हैं , जिसमें अन्नपूर्णा , उमा-महेश्वर , दूर्गा ,वैष्णव ,चामुंडा ,मातृ देवी आदि शामिल हैं . इसके अलावा विष्णु ,सूर्य ,नंदी ,शिवलिंग ,गणेश तथा बहुत सारे साधारण शिवलिंग के साथ बड़े काले आकार में अन्य प्रस्तर की भग्न मूर्तियां अवस्थित हैं . बुधवार को मगध प्रमंडल के आयुक्त वंदना किन्नी ने इन मूर्तियों का अवलोकन किया . अवलोकन के बाद इन्होंने पुरातत्व विभाग की खोज में मिले मंदिरों के अवशेषों को संरक्षित करने की बात कही . इन्होंने कहा की खुदाई में प्राप्त इन मूर्तियों को संरक्षित किया जायेगा . मीरा बिगहा स्थित मंदिर प्रागंण के मध्य में पकी हुई मिट्टी का शिवलिंग स्थापित है . इस शिवलिंग की विशिष्टता यह है कि पकी मिट्टी से बने शंखनुमा आकृति से शिवलिंग ढंका हुआ है . इन अवशेषों को आयुक्त ने संरक्षित करने की बात कही . इस दौरान जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह , भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता आदि भी वहां मौजुद थे. मंदिरों के अवशेषों व मूर्तियों का अवलोकन कर आयुक्त को इस संबंध में जानकारी दे रहे थे . मीरा बिगहा में मूर्तियों का अवलोकन करने के बाद आयुक्त द्वारा मखदुमपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया . निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा योजनाओं से संबंधित फाइलों का अवलोकन किया गया साथ ही योजनाओं का प्राक्कलन एवं एमबी की जानकारी प्राप्त की गयी . वहीं इंदिरा आवास की अद्यतन स्थिती की भी जानकारी प्राप्त किया . आयुक्त ने योजनाओं को ससमय पूरा कराने का निर्देश देते हुए कहा कि आमलोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें . ऐतिहासिक धरोहरों के अस्तित्व की करें रक्षा – प्रभात खबर ने प्रमुखता से यह खबर छापा था कि जिले में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासतों की रक्षा की जाये . जिले में स्थित ऐतिहासिक धरोहरों का अस्तित्व लुप्त होता जा रहा है ऐसे में उपेक्षित पड़ी बौद्ध एवं पालकालीन दुलंभ मूर्तियों को संरक्षित किया जाये. जिले में धराउत , धरनई , घेजन , कउर , दावथु, लाट , मीराबिगहा ऐसे कई स्थान हैं जहां पुरातात्विक महत्व की बौद्ध और पालकालीन दुलंभ मूर्तियां उपेक्षित पड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें