19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोह पूर्वक मनाया गया भारतीय कम्युनस्टि पार्टी का 90वां स्थापना दिवस

समारोह पूर्वक मनाया गया भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 90वां स्थापना दिवस अरवल (ग्रामीण). भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला इकाई द्वारा पार्टी कार्यालय में शशिभूषण शर्मा की अध्यक्षता में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 90वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर झंडोतोलन लाल बहादूर पासवान ने की. समारोह में वक्ताओं ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट […]

समारोह पूर्वक मनाया गया भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 90वां स्थापना दिवस अरवल (ग्रामीण). भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला इकाई द्वारा पार्टी कार्यालय में शशिभूषण शर्मा की अध्यक्षता में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 90वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर झंडोतोलन लाल बहादूर पासवान ने की. समारोह में वक्ताओं ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना 26 अक्तूबर, 1925 को कानपुर में हुई थी. तब से आज तक पार्टी द्वारा किसान मजदूरों के लिए लंबा संघर्ष चलाने का ऐतिहासिक गौरव प्राप्त है. 1921 में कांग्रेस के अधिवेशन में कम्युनिस्ट भी शामिल था और उस अधिवेशन में आजादी की लड़ाई लड़ने की आवाज उठायी गयी थी. लेकिन प्रस्ताव पारित नहीं हुआ .1922 में भी कांग्रेस के महाधिवेशन में संपूर्ण आजादी की लड़ाई का सवाल उठाया गया, जिसके लिए मो हसरत मोलानी ने पुरजोर तरीके से आवाज उठायी थी. कम्युनिस्ट पार्टी आजादी के लड़ाई के साथ-साथ आज तक गरीबों के हक व अधिकार की लड़ाई लड़ने का कार्य कर रही है. इसके लिए गरीब गुरबे किसान मजदूरों को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए आह्वान किया गया. इस अवसर पर गबर आलम ,मिर्जा नंदन सिंह, राम इकबाल सिंह, दिनानाथ शर्मा,मनोज पासवान,रामचंद्र पाठक, कृष्णा सिंह, चंद्रभूषण सिंह के अलावा अन्य लोगों ने अपना विचार प्रकट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें