23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोइया संघ ने सरकार से मांगी न्यूनतम मजदूरी

रसोइया संघ ने सरकार से मांगी न्यूनतम मजदूरीएक हजार में दम नहीं, 15 हजार से कम नहीं के आधार पर करेंगे आंदोलनफोटो- 03 जहानाबाद(नगर). बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की आम बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अंशु कुमारी ने की. बैठक में सभी प्रखंडों के विद्यालय रसोइया ने भाग लिया. बैठक […]

रसोइया संघ ने सरकार से मांगी न्यूनतम मजदूरीएक हजार में दम नहीं, 15 हजार से कम नहीं के आधार पर करेंगे आंदोलनफोटो- 03 जहानाबाद(नगर). बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की आम बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अंशु कुमारी ने की. बैठक में सभी प्रखंडों के विद्यालय रसोइया ने भाग लिया. बैठक में शामिल महासंघ के जिला सचिव बासुदेव सिंह ने कहा कि विद्यालय रसोइया को सरकार ने अपने घोषणापत्र में न्यूनतम मजदूरी देने की बात कही थी और उनका बहुमूल्य वोट हासिल किया था. लेकिन आज विद्यालय रसोइया न्यूनतम मजदूरी से दूर अपने आप को ठगी का शिकार महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक हजार में दम नहीं पन्द्रह हजार से कम नहीं के आधार पर विद्यालय रसोइया अपने अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि विद्यालय रसोईया को केवल सरकार ही नहीं उपेक्षित कर रही है बल्कि शिक्षा विभाग के अधिकारी भी दमनात्मक कार्रवाई कर रहे हैं. अधिकारियों द्वारा विद्यालय रसोईया को डाट फटकार तथा मान-सम्मान के खिलाफ व्यवहार किया जा रहा है. वहीं जिला सचिव पुनम कुमारी ने कहा कि विद्यालय रसोइया अपने मान-सम्मान एवं हटाने-घटाने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग एमडीएम पदाधिकारी से किया है. अगर एैसा नहीं हुआ तो जनवरी माह में आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि साल भर काम करने पर मात्र दस माह का मानदेय भुगतान किया जाता है वह भी न्यूनतम मजदूरी से भी काफी कम. बैठक को धर्मशीला देवी, सविता देवी, सुनैना कुमारी, कुन्ती कुमारी आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें