21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में शिक्षकों के साथ की मारपीट, कागजात फाड़े

प्रधानाध्यापक ने तीन ग्रामीणों के खिलाफ करायी प्राथमिकी चेहराकला : स्थानीय लोगों द्वारा विद्यालय में घुस कर शिक्षकों के साथ मारपीट कर कार्यालय में रखे कागजात फाड़ने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने तीन ग्रामीणों को आरोपित करते हुए कटहरा ओपी में एक आवेदन दिया है. मामला कटहरा ओपी […]

प्रधानाध्यापक ने तीन ग्रामीणों के खिलाफ करायी प्राथमिकी

चेहराकला : स्थानीय लोगों द्वारा विद्यालय में घुस कर शिक्षकों के साथ मारपीट कर कार्यालय में रखे कागजात फाड़ने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने तीन ग्रामीणों को आरोपित करते हुए कटहरा ओपी में एक आवेदन दिया है.
मामला कटहरा ओपी क्षेत्र के बकसामा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय का है, जहां मामले को लेकर प्रधानाध्यापक समेत विद्यालय के कई अन्य शिक्षकों समेत कई छात्र-छात्राओं ने बकसामा निवासी सुबोध कुमार, पप्पू कुमार व उपेंद्र कुमार के विरुद्ध एक आवेदन दिया है. दिये आवेदन में कहा गया है कि उक्त आरोपितों ने विद्यालय में जबरदस्ती घुस कर जाति सूचक गाली देते हुए शिक्षकों के साथ अवैध व्यवहार करने लगे. विरोध करने पर शिक्षकों से मारपीट की
जिसमें शशि, पवन व पलक नाज समेत कई छात्र-छात्राओं को भी चोटें आयीं. वहीं कार्यालय में रखे कागजात भी फाड़ दिये. इस संबंध में प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ने बताया कि विद्यालय के ही एक शिक्षक अजय कुमार से आरोपितों को व्यक्तिगत समस्या थी,
जिसको लेकर वे लोग विद्यालय में आकर अभद्र व्यवहार करने लगे, जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने घटना को अंजाम दिया. बताया गया है कि आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित किसी बात को लेकर उक्त लोगों व संबंधित शिक्षक के बीच समस्या थी. पुलिस को दिये आवेदन में प्रधानाध्यापक के साथ-साथ शिक्षक राजीव रंजन, विपिन कुमार, मो आफताब आलम, उमेश समेत अनेकों शिक्षकों व कई छात्र-छात्राओं के भी हस्ताक्षर मौजूद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें