नौ लोगों पर दर्ज हुई बिजली चोरी की प्राथमिकी जहानाबाद शहर, घोसी व मखदुमपुर में बिजली कंपनी ने की छापेमारीलगाया जुर्मानाजहानाबाद(सदर). बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार के निर्देश पर एसडीओ उज्ज्वल कुमार एवं मखदुमपुर के एसडीओ अनिल कुमार ने बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की. एसडीओ अनिल कुमार ने घोसी प्रखंड के डहरपुर गांव में आटा चक्की संचालक राजू यादव के यहां छापा मार कर रंगे हाथ बिजली चोरी करते हुए पकड़ा. इस पर 168345 रुपये का जुर्माना लगाया गया. उसके बाद मखदुमपुर प्रखंड के सरैया गांव में विमलेंदू सिन्हा, संजय कुमार, रामानंद सिंह, रामानंद यादव तथा मखदुमपुर डीह निवासी संतोष कुमार के यहां छापा मारा गया. ये सभी मीटर बाइपास कर बिजली की चोरी कर रहे थे. बिजली विभाग ने विमलेंदू सिन्ह पर 40355, संजय कुमार पर 21571, रामानंद सिंह पर 32465, रामचंद्र यादव पर 79978 तथा संतोष कुमार पर 30205 रुपये का जुर्माना लगाया गया. बाद में सहायक अभियंता अनिल कुमार के निर्देश पर घोसी जेइ अजय कुमार ने आटा चक्की संचालक राजू यादव पर घोसी थाने में तथा जेइ रंजन कुमार ने मखदुमपुर थाने में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. वहीं, शहरी क्षेत्र में एसडीओ उज्ज्वल कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी, जिसमें चार लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. छापेमारी टीम ने शहर की डिफेंस कॉलोनी में ब्रजेश कुमार, अनिरुद्ध कुमार, गौतम तथा प्रमिला देवी को बिजली चोरी करते पकड़ा. इन पर क्रमश: 63982,11642 तथा 21245 रुपये का जुर्माना लगाया गया. बाद में तीनों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
नौ लोगों पर दर्ज हुई बिजली चोरी की प्राथमिकी
नौ लोगों पर दर्ज हुई बिजली चोरी की प्राथमिकी जहानाबाद शहर, घोसी व मखदुमपुर में बिजली कंपनी ने की छापेमारीलगाया जुर्मानाजहानाबाद(सदर). बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार के निर्देश पर एसडीओ उज्ज्वल कुमार एवं मखदुमपुर के एसडीओ अनिल कुमार ने बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की. एसडीओ अनिल कुमार ने घोसी प्रखंड के डहरपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement