जहानाबाद (नगर) : कामगारों ने सोमवार को अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज करायी. उन्होंने अपनी आवाज बुलंद करते हुए शहर में जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. वे अपनी 12 सूत्री मांगों के समर्थन में सड़क पर उतरे व जम कर नारेबाजी की. निर्माण मजदूरों के लिए अरवल मोड़ पर शेड,
शौचालय एवं चापाकल निर्माण करने को लेकर निर्माण मजदूर यूनियन द्वारा समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. इसके पूर्व निर्माण मजदूरों द्वारा शहीद भगत सिंह नगर स्थित यूनियन कार्यालय से रैली निकाली गयी. जो शहर के मुख्य मार्ग होते हुए कारगिल चौक पहुंची. समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे निर्माण मजदूरो को संबोधित करते हुए यूनियन के जिला सचिव शिव शंकर प्रसाद ने कहा कि यूनियन अरवल मोड़ पर शेड,
शौचालय निर्माण के लिए 15 वर्षो से आंदोलन चला रहा है. वर्ष 2015 में शेड, शौचालय, व चापाकल के लिए 2 लाख 88 हजार रुपये की स्वीकृति मिली. नक्शा भी पास हो गया है, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण शेड निर्माण का कार्य अधर में लटका है. उन्होंने कहा कि जिलेे के विभिन्न गांवों से हजारों मजदूर प्रतिदिन अरवल मोड़ पर इकट्ठा होते हैं.
इन मजदूरों को गरमी और बरसात में काफी कठिनाइ झेलनी पड़ती है. अरवल मोड़ पर सड़क किनारे मजदूरों के खड़ा रहने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं तथा आये दिन दुकानदारों के साथ झगड़ा होता रहता है. प्रदर्शनकारियों को शैलेंद्र पांडे, इंद्रेश पासवान, लालदेव प्रसाद आदि ने संबोधित किया.