28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेतों मे नहीं उगे गेहूं के बीज,किसानों में आक्रोश

खेतों मे नहीं उगे गेहूं के बीज,किसानों में आक्रोशकिसानो पर पड़ी दोहरे पूंजी की मारकर्ज लेने को मजबूर हैं किसान जहानाबाद . खेत में बोये गये गेहूं का बीज का अंकुरण नहीं होने से किसान परेशान हैं. खेतों मे बोये गये बीज के नही जमने से उनके सामने विकट समस्या उत्पन हो गयी है. किसान […]

खेतों मे नहीं उगे गेहूं के बीज,किसानों में आक्रोशकिसानो पर पड़ी दोहरे पूंजी की मारकर्ज लेने को मजबूर हैं किसान जहानाबाद . खेत में बोये गये गेहूं का बीज का अंकुरण नहीं होने से किसान परेशान हैं. खेतों मे बोये गये बीज के नही जमने से उनके सामने विकट समस्या उत्पन हो गयी है. किसान को यह नही सूझ रहा है कि अब कया उपाय किया जाय. एक तरफ राज्य सरकार द्वारा खेतों मे पैदावार बढ़ाने व किसानों को खुशहाल बनाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. वही दूसरी तरफ कृषि विभाग द्वारा किसानो के बीच घटिया किस्म के बीज वितरण किया जा रहा है. घटिया किस्म का बीज एवं बोये गये गेहूं का अंकुरण नही होने के कारण उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गयी है. ऐसे में किसानों के पास पैसे नही रहने के कारण किसान दूसरे से कर्ज लेने को मजबूर हैं. बोये गये बीज का करीब एक माह होने को है लेकिन खेतो मे आधा से भी कम बीज का अंकुरण हुआ है. किसान बीज अंकुरित करने के लिए खेतो का दुबारा पटवन भी कर रहे हैं लेकिन बीज जमने का नाम नही ले रहा है. सदर प्रखण्ड के अमैन निवासी किसान जन्मजय प्रसाद, रामानुज प्रसाद के सहित कई लोगो न बताया कि कृषि विभाग द्वारा चिह्नित शहर के वर्मा बीज भंडार से गेहूं का बीज की खरीदारी की थी. गेहूं के बीज के बोरे पर यू के एस एण्ड टी.डी.सी. देहरादून द्वारा प्रमाणित दर्शाया गया है गेहूं का बीज का किस्म पी बी डब्लु 550 हे. बोरे पर लौट संख्या 45-33-65 98 अंकित किया गया है उतराखण्ड स्टेट सीड सर्टिफिकेशन एजेन्सी पन्तनगर द्वारा जारी किया गया 40 के.जी (एक वैग) का जिले में किसानों से बारह सौ अस्सी रूपया निर्धारित किया गया है. कृषि विभाग के तरफ से एक बैग पर चार सौ रूपया का अनुदान के रूप में राशि किसानो को लौटाया जाना है. किसान जन्मजय प्रसाद बताते हे कि बीज नही जमने की शिकायत प्रखंड कृषि पदाधिकारी से किया गया. शिकायत पर बीईओ द्वारा बीज नही जमने पर किसानको भरपाई करने की बात बताई है. फिलहाल किसानो पर दोहरे पूंजी की मार पड़ गई वर्मा बीज भंडार के संचालक ने बताया कीटीडीपी नामक बीज का कई किसानों से शिकायत मिला है. इधर इस संबंध में प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी का मोबाइल नहीं लगने के कारण संपर्क नही हो पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें