उपेक्षा : दावों के बावजूद चालु नही हो सका बंद नलकूप जिले में महज 56नलकूप ही दे रहे पानी 252 नलकूप पड़े हैं बंद रबी मौसम में किसानों को सिंचाई में हो रही परेशानी फोटो -09 इंट्रो: गेंहू बोआई का समय निकलता जा रहा है . किसान परेशान हैं सिंचाई का कोई साधन नहीं दिख रहा है . ऐसी स्थिति में किसानों के समक्ष सिंचाई की समस्या विकराल रूप से उभर आयी है . जिले में महज 56 नलकूप ही पानी दे रहे हैं. कहने को तो 308 नलकूप जिले में लगे हैं लेकिन 252 किसी न किसी कारण से बेकार पड़े हैं. ऐसी स्थिती में किसानों की परेशानी लाजमी है . कई नलकूप बिजली के अभाव में तो कई ट्रांसफॉर्मर जले रहने के कारण बंद पड़े हैं . किसानों द्वारा बार-बार इसे चालू कराने की मांग की जाती है परंतु इस दिशा में अब तक सार्थक पहल होता नहीं दिख रहा है . जहानाबाद(नगर). जिले में गेहूं की बोआई का कार्य चल रहा है. गेहूं बोआई के लिए खेतों की पटवन की आवश्यकता होती है. लेकिन सिंचाई की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच आई है. किसान आखिर खेतों का पटवन करें तो कैसे यह समस्या विकराल बन गया है. जिले में 308 नलकूप लगे हैं. लेकिन महज 56 नलकूप ही पानी दे रहा है. शेष 252 नलकूप किसी न किसी कारण से बंद पड़े हैं. बंद नलकूपों को चालू कराने की घोषणा विगत तीन वर्षों से की जा रही है. गरमी के मौसम में जब जल स्तर काफी नीचे चला जाता है , पानी के लिए हाहाकार मच जाता है. लोग सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतर आते हैं .ऐसी स्थिति में सरकार की नींद खुलती है और बंद पड़े नलकूपों को चालू कराने की घोषणा की जाती है. लेकिन यह घोषणा मात्र हवा-हवाई साबित होता है. सरकार व जिला प्रशासन के दावों का कितना असर हो रहा है इसका सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि जिले में विगत तीन वर्षों में महज दो बंद नलकूप ही चालू कराया जा सका है. जिले में लगाये गये अधिकतर नलकूप 20 साल पुराने व खुले में हैं. जिसमें शरारती तत्वों ने उसमें इंट-पत्थर डाल दिया है. जिसके कारण वह खराब हो गया है. बिजली के कारण बंद हैं दर्जनों नलकूप:जिले में बिजली के अभाव में भी दर्जनों नलकूप बंद पड़े हैं. जिला प्रशासन द्वारा नलकूप विभाग तथा बिजली विभाग के बीच कई बार समन्वय स्थापित कर बंद नलकूपों को चालू कराने की पहल की गयी लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात के समान सामने आया. कुछ नलकूप तो अथक प्रयास के बाद चालू कराये गये लेकिन अधिकांश नलकूप आज भी बंद पड़े हैं. कहीं बिजली का तार नहीं पहुंचने तो कहीं ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण नलकूपों को चालू कराने में परेशानी आ रही है. किसान अक्सर करते हैं नलकूप चालू कराने की मांग:किसानों एवं किसान संगठनों द्वारा सरकार एवं जिला प्रशासन से बराबर यह मांग की जाती है कि बंद पड़े नलकूपों को चालू कराया जाये. ताकि सिंचाई का साधन उपलब्ध हो सके. लेकिन नलकूपों को चालू कराने की दिशा में कभी सार्थक पहल नहीं की जाती है. किसान द्वारा इस समस्या को बार-बार उठाया जाता है. यहां तक की स्थानीय प्रतिनिधियों से भी गुहार लगायी जाती है लेकिन इस दिशा में कोई सार्थक कार्रवाई होता नजर नहीं आ रहा है. जिले में नलकूपों की संख्या व स्थिति:जिले में नलकूपों की संख्या-308बंद पड़े नलकूपों की संख्या-252चालू नलकूपों की संख्या -56राजकीय नलकूपों की संख्या-171बंद पड़े नलकूपों की संख्या-140चालू नलकूपों की संख्या-31किस प्रखंड में कितना है नलकूपजहानाबाद-70 नलकूप- 7 चालू काको-23 नलकूप-3 चालू मखदुमपुर-73 नलकूप-21 चालूहुलासगंज-01 नलकूप- बंद पड़ा हैघोसी-01 नलकूप-बंद पड़ा हैमोदनगंज-03 नलकूप-बंद पड़ा हैनाबार्ड फे ज 11 में 99 नलकूप है जिसमें 25 चालू है. नाबार्ड फेज 08 में 37 नलकूप है सभी बंद है. नाबार्ड फेज 03 में 01 नलकूप है बंद पड़ा है. क्या कहते हैं अधिकारी58 नलकूपों को चालू कराने का टेंडर दिया जा चुका है. 21 अन्य नलकूप को चालू करने का टेंडर किया गया है. अधिकतर नलकूप 20 साल पूराने हैं, जिसके कारण उसे चालू कराने में परेशानी हो रही है. हालांकि विभाग नलकूपों को चालू कराने में लगा हुआ है.-सर्वेश कुमार चौधरी, कार्यपालक अभियंता, नलकूप विभाग
BREAKING NEWS
जिले में महज 56नलकूप ही दे रहे पानी
उपेक्षा : दावों के बावजूद चालु नही हो सका बंद नलकूप जिले में महज 56नलकूप ही दे रहे पानी 252 नलकूप पड़े हैं बंद रबी मौसम में किसानों को सिंचाई में हो रही परेशानी फोटो -09 इंट्रो: गेंहू बोआई का समय निकलता जा रहा है . किसान परेशान हैं सिंचाई का कोई साधन नहीं दिख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement