22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोटो स्टेट मशीन लदे वैन को किया अगवा

फोटो स्टेट मशीन लदे वैन को किया अगवा हथियार के बल पर ड्राइवर को बंधक बना ले भागी गाड़ी पिकअप वैन पर लदी थी फोटो कॉपियर की 12 मशीनें इरकी पेट्रोल पंप के समीप एन एच 83 पर हुई घटना सुनसान स्थान पर लुटेरों ने चालक को किया मुक्त जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के जहानाबाद […]

फोटो स्टेट मशीन लदे वैन को किया अगवा हथियार के बल पर ड्राइवर को बंधक बना ले भागी गाड़ी पिकअप वैन पर लदी थी फोटो कॉपियर की 12 मशीनें इरकी पेट्रोल पंप के समीप एन एच 83 पर हुई घटना सुनसान स्थान पर लुटेरों ने चालक को किया मुक्त जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट से सटे दक्षिण इरकी पेट्रोल पंप के समीप एनएच 83 पर हथियारबंद अपराधियों ने फोटो कॉपियर मशीन लदे एक पिकअप वैन अगवा कर लिया. घटना बुधवार की रात की है. इस संबंध में भभुआ(कैमूर) थाना क्षेत्र के नराम गांव के निवासी गाड़ी मालिक रामजोर तिवारी ने पुलिस को सूचना दी है. एफआइआर दर्ज करने के लिए नगर थाने में आवेदन दिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बी आर 01 जीबी 4491 नंबर की बोलेरो पिकअप वैन रात में पटना से गया की ओर जा रही थी. उस पर आइसीओ एच इंडिया लिमिटेड कंपनी की 12 फोटो स्टेट की मशीनें लदी थी. कोर्ट हॉल्ट रेलवे गुमटी क्रॉस करने के बाद गाड़ी जब इरकी पेट्रोल पंप के समीप एनएच से गुजर रही थी, उसी वक्त हथियार बंद लुटेरों ने वाहन को रोका. ड्राइवर को बंधक बना लिया और कुछ दूर जाने के बाद सुनसान स्थान पर चालक को उतारकर मशीन लदे वाहन को अगवा कर अपराधी ले भागे. ड्राइवर चंद्र किशोर पटना जिला के खुसरूपुर थानांतर्गत मोबिन गांव का निवासी है. घटना के करीब 14-15 घंटे बाद उसने गाड़ी मालिक को इसकी सूचना दी. नगर थाने की पुलिस मामले का तहकीकात कर रही है. मशीन लदे पिकअप वैन उड़ा ले जाने के मामले में ड्राइवर की भूमिका पर भी संदेह व्यक्त कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें